विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु कांकेर के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री संदीप मण्डल (आईआरएस-2014) द्वारा आज विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया गया। निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में व्यय प्रेक्षक श्री मण्डल ने कलेक्टोरेट स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां पर पंजी संधारण के संबंध में जानकारी ली तथा प्रतिदिन की रिपोर्टिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश उपस्थित कर्मचारियों को दिए।
इसी तरह कलेक्टोरेट के प्रथम तल पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय में स्थापित मीडिया सेंटर का व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया अनुवीक्षण इकाई सहित प्रिंट और रेडियो अनुवीक्षण इकाई के कार्यों की जानकारी लेते हुए अनुवीक्षण पंजी का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण इकाई के नोडल अधिकारी श्री टी.एस. सिन्हा ने बताया कि एमसीएमसी की उपसमिति के सदस्यों के द्वारा नामनिर्देशन की प्रारम्भिक तिथि यानी आज से प्रत्येक दिवस के अनुवीक्षण का प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर व्यय लेखा टीम और सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रेषित किया जाता है। इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय संबंधी गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगरानी करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् उन्होंने निर्वाचन व्यय की निगरानी से संबंधित दलों के प्रभारी अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक लेकर जिले के विभिन्न स्थानों सहित अंतर्जिला सीमावर्ती इलाकों में एसएसटी, एफएसटी दलों को पूरी मुस्तैदी के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, लाइजनिंग अधिकारी श्री बीएस पैकरा व श्री खलखो मौजूद थे।