दिनेश साहू चारामा :- शुक्रवार 22 मार्च को चारामा के रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया । जिसमे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ लखन जुर्री, समस्त मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर दिलीप खोबरागड़े,एसटीएस रूपेंद्र देवदास, डीपीसी पिरामल फाउंडेशन और समस्त स्टाफ ने विश्व क्षय रोग दिवस के टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।
जिसमे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने अपने उद्बोधन में टीबी मुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता करने की रणनीतियों पर गंभीरता से चर्चा की और सामुदायिक स्तर पर जांच को बढ़ावा देने की बात कही। तथा 2025 तक टीबी मुक्त ब्लॉक एवं जिले के लक्ष्य को हासिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होने पिरामल फाउंडेशन के द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य की भी सराहना की। इस पहल का उद्देश्य टीबी रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सटीक निदान व उपचार की पहुंच सुनिश्चित करना है । टीबी के खिलाफ चल रही लड़ाई में ऐसे सामाजिक प्रयास महत्वपूर्ण हैं । इस कार्यकम के दौरान टीबी रोग नियंत्रण के लिए सभी स्टाफ को शपथ भी दिलाई गई ।
Tags
स्वास्थ्य