विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कांकेर के कोर कमेटी की बैठक भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व संगठन महामंत्री पवन साय ने देर रात ली। श्री अजय जामवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए चुनावी तैयारी की जानकारी ली, कहा कि हमें बुथ की मजबुती के लिए कार्य करना है। मेरा बुथ मेरा परिवार की धारणा के साथ बुथ के लोगों के सुख दुख में हमेशा शामिल होना है । काश्मीर से धारा 370 को के लिए हमारे प्रेरणास्त्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। भाजपा ने भारत में चुनाव की शुरूआती दौर से ही इस धारा को खत्म करने के लिए अपने घोषणा पत्र मे स्थान देती आई। जब केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक झटके में कश्मीर से इस नासुर को खत्म कर दिया। इसलिए 370 हमारे लिए सिर्फ एक नम्बर नही बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़ा एक प्रावधान था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को जन-जन तक याद दिलाने लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बुथ में 370 अधिक वोट व पूरे देश में 370 सीटों का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को दिया है । हमें इसी लक्ष्य को पूरा करने बुथ स्तर पर कार्य करना है। जब तक हम बूथ में पूरी ताकत नहीं झोंकेंगे इस लक्ष्य को पूरा नही कर पायेंगे । पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार की ही गुज है । कांकेर लोकसभा हम भारी वोटों से जीतेंगे ।
भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक को संबोधित करते कहा कि चुनाव में सभी विभागों का समन्वय व आपस में तालमेल जीत दिलाता है । भाजपा ने अपनी तैयारी विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद प्रारंभ कर दी थी इसलिए हमें जनता के बीच जाने का पर्याप्त समय मिला है । छ.ग. की सभी 11 सीटों पर हमारे प्रत्याशी घोषित हो चुके है इसलिए हम चुनाव में कांग्रेस के आगे है । चुनाव की दृष्टि से भाजपा द्वारा जो विभाग बनाये गये है उनको चुनावी मैदान में पूरी तैयारी से उतरना होगा। जनता ने अभी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी जनादेश दिया है और लोकसभा में भी सभी 11 सीटों पर जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने व आभार प्रदर्शन राजीव लोचन सिंह ने किया। इस बैठक में विधायक आशाराम नेताम, निलकंठ टेकाम, लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा, जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, सुमित्रा मारकोले, बृजेश चौहान, हलधर साहू, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, देवेन्द्र भाउ, हीरा मरकाम, सुषमा गंजीर, राजा देवनानी निपेन्द्र पटेल, डॉ देवेन्द्र साहू, भूपेन्द्र नाग, विरेन्द्र श्रीवास्तव, टेकेश्वर जैन,दीपक खटवानी, पंचू नायक, नारायण पोटाई, यशवंत सुरोजिया, संजय सिन्हा, मोती नाग, सितम्बर कावड़े, ईश्वर सिन्हा, राजेन्द्र गौर, ईश्वर साहू, ईश्वर कावड़े, अनिरूद्ध साहू, टिकेन्द्र दुग्गा, अरविंद जैन, मनेश्वर नाग, अंशु शुक्ला, आदर्श मिश्रा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।