संजय शेंडे ब्यूरो चीफ एम.एम.सी :- औंधी वनांचल क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पेदोडीं के आश्रित ग्राम मुदेली बिजली से वंचित हैं मकान 28 है जनसंख्या 600 सौ के आसपास है ग्रामीण के द्वारा कई बार कलेक्टर आफिस में आवेदन प्रस्तुत किया गया। विधायक इन्द्रशाह मंडावी विधायक के पास तीन बार भी आवेदन प्रस्तुत किया गया। गांव में सौर ऊर्जा बैट्री लगी हुई है रात को आधा घंटा भी नहीं चलता है बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होती है ।बरसात में बहुत परिशानी उठानी पड़ती है बाकी जीवन अंधेरे में बिताना पड़ता है, किसान नलकुप लगाना चाहते हैं बिजली नहीं होने के कारण किसान भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि अगर बिजली नहीं आती है तो अगली लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। ग्राम पटेल आलसू मंडावी, दारसु मंडावी, रामसू मंडावी, बीसी पद्दा, सोमजी घावडे, सरजू घावडे, लाखू मंडावी, रामचंद्र घावडे ने गांवों की समस्यायों एवं बिजली नहीं आने से चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
Tags
अनदेखी