मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट- 4 मार्च सोमवार को नरहरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत डोमपादर के करीब सैकड़ो ग्रामीणजन वर्ष 2023 में सरकार कि गरीब कल्याण की महती योजना रोजगार गारंटी के अंतर्गत गांव के किये गये कार्यों का भुगतान आज तक नहीं किये जाने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दफ़्तर पहुंच कर भुगतान करवाने आवेदन देकर गुहार लगाने लगे, इस दौरान ग्रामीण चैन सिंह, प्रदीप, अमीर राम, गन्धेश मरकाम, बिहारी राम, मानसाय,बृज लाल ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) 2005 सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है जो गरीबों की जिंदगी से सीधे तौर पर जुड़ा है और जो व्यापक विकास को प्रोत्साहन देता है। यह अधिनियम विश्व में अपनी तरह का पहला अधिनियम है जिसके तहत अभूतपूर्व तौर पर रोजगार की गारंटी दी जाती है। इसका मकसद है ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढाना।
इसके तहत हर घर के एक वयस्क सदस्य को एक वित्त वर्ष में कम से कम 100 दिनों का रोजगार दिए जाने की गारंटी है। यह रोजगार शारीरिक श्रम के संदर्भ में है और उस वयस्क व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जो पिछले वर्ष का रोजगार गारंटी काम का भुगतान आज तक नहीं किया जाना हम गरीबो के पेट में लात मारने जैसा है l वही मजदूर नीता वट्टी, पुणेशवरी, जगमोतीन, जयबत्ती, छबिला, अमरीका, परमिला, मनटोरा ने कहा कि हम गरीबो के द्वारा शासन के द्वारा रोजगार गारंटी के तहत गांव के महंगू राम पिता अमरु के यहां मत्स्य पालन के लिए तालाब निर्माण कार्य व निजी डबरी निर्माण बन्टू के पास कार्य किया गया जिसकी भुगतान आज तक हमारे खाता में नहीं डाला गया जिस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दफ़्तर आये है ताकि हमारे राशि का भुगतान करवा सके l वही सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि रोजगार गारंटी काम का पैसा नहीं आया है जैसी ही शासन से पैसा आ जायेगा मजदूरों को भुगतान कर दिया जावेगा l वही मजदूरों ने अविलम्ब राशि कि भुगतान कराने शासन से गुहार लगाए है l
Tags
अनदेखी