विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भारतीय जनता पार्टी लोकसभा कांकेर के चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक भाजपा के लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने आज भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में ली। श्री चंद्राकर ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से गठित चुनाव प्रबंधन समिति के सभी विभागों की समीक्षा करते हुए समिति के सदस्यों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली । उन्होने एक-एक विभागों के सदस्यो को उनके विभागों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में जो दायित्व मिला है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाये। इस चुनाव हेतु जो विभाग बनाये गये वे समाज के सभी वर्गो तक पहूंचने और भाजपा की विचारधारा के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी देने हेतु बनाया गया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 सीटों के लक्ष्य को पूरा करने हेतु हमें हर लोकसभा में भारी वोटों से जीत दर्ज करनी होगी जिसके लिए सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को जुटना होगा।
श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस छ.ग. में नैतिक रूप से अपनी हार मान चुकी है इसलिए उनके नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नही हो रहे है । कांग्रेस के खुद के कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बधेल पर वसुली का आरोप लगा रहे है। छ.ग. में कांग्रेस की हालत पतली है। विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के नेता सदमें है उनमें चुनाव लड़ने का हौसला ही नही बचा है। भाजपा की तैयारी पूरी है । हमें घर-घर जाकर केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर देश में पुनः भाजपा सरकार के लिए वोट मांगना है। कांकेर सहित छ.ग. की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है।
इस बैठक में लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी विक्रम उसेण्डी, यशवंत जैन, लोकसभा सह संयोजक यज्ञदत्त शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, पवन साहू, विधायक आशाराम नेताम, प्रीतम साहू, सुमित्रा मारकोले, शालिनी राजपूत, देवलाल ठाकुर, बृजेश चौहान, राकेश यादव छोटू, विजय कुमार मण्डावी, आलोक ठाकुर, भूपेन्द्र नाग, राजीव लोचन सिंह, तारा ठाकुर, गौतम उइके, देवेन्द्र साहू, हीरा मरकाम, राजा देवनानी, निपेन्द्र पटेल, डॉ देवेन्द्र साहू, सरस मेहरा, राजेन्द्र गौर, नीलू तिवारी, अंशु शुक्ला, पुष्पेन्द्र चंद्राकर, डॉ ईश्वर सिन्हा, संदीप सिन्हा, अर्जुन कावड़े, अरविंद जैन, राजकुमार फब्यानी, आदित्य पिपरे संध्या भारद्वाज, नरेन्द्र बेसरे, होरी लाल रावटे सहित अन्य अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Tags
राजनीतिक