कृषि उन्नति योजना: अंतर की राशि मिलने से जिले के किसानों में खुशी का माहौल, श्रीमती सगो बाई, मंगलराम और कैलाश राम ने कहा-मोदी की गारंटी हुई पूरी.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कृषि उन्नति योजना के तहत आज किसानों को आदान सहायता राशि वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपए की आदान सहायता राशि बटन दबाकर सीधे उनके खाते में अंतरित किया। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही किसानों के खाते में आदान सहायता राशि अंतरित होते ही जिले के किसानों में खुशी का माहौल है। जिले के कृषि उपज मंडी परिसर में कृषि उन्नति योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे कांकेर विकासखंड के ग्राम पुसवाड़ा निवासी किसान श्री कैलाश नेताम ने बताया कि मोदी की गारंटी के तहत 31 सौ रूपए में धान खरीदने का जो घोषणा की गई थी, उसके अनुरूप आज शासन द्वारा अंतर की राशि दी गई है। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई है। श्री नेताम ने बताया कि आज उन्हें मिलने वाली राशि का उपयोग अपने खेती कार्य को आगे बढ़ाने और खेत के मरम्मत कार्य में उपयोग करेंगे। इसी प्रकार गढ़पिछवाड़ी निवासी महिला कृषक श्रीमती सगोबाई भी धान की अंतर राशि मिलने पर बहुत उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग खेती कार्य में लगाकर और अधिक उत्पादन प्राप्त करेंगी। साथ ही घर के जरूरतों के साथ बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में भी लगाएंगी। उन्होंने मोदी की गारंटी पूरा होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया। कांकेर विकासखंड के ग्राम मरदापोटी के रहने वाले किसान श्री मंगलराम मंडावी ने बताया कि आज अंतर की राशि मिल रही है, जिससे वे बहुत खुश हैं। इस राशि से खेती कार्य में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के श्री रामलला दर्शन योजना के तहत उन्हें अयोध्या जाने का मौका मिला और भगवान श्रीराम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री साय को प्रति आभार प्रकट किया। इसी प्रकार तालाकुर्रा निवासी श्री नारायण जैन ने भी धान की अंतर की राशि मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि मोदी की गारंटी पुरी हुई।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post