दिनेश साहू चारामा:- चारामा ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सोलर लाईट तो लगा दी गई है ताकि रात्रि के समय गांव की गलियाँ रौशन हों सके और सड़कों पर से गुजरने वाले लोगों को किसी अनहोनी घटना से बचाया जा सके । लेकिन सोलर लाईट लगाने वाले ठेकेदारों ने अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर चारामा ब्लॉक के सभी पंचायतों में गुणवत्ताहीन लाईटो की सप्लाई कर दी है जो कि लगने के कुछ ही महिनों के बाद से बंद पड़ी हुई है । घटिया सोलर लाईटो से कहीं पर बैटरी लटक रही है,कहीं तार कटे हुए हैं,कहीं बल्ब खराब हो चुकी है तो कहीं खराब मटेरियल के कारण खम्भों पर जंक लगकर जर्जर होने लगे है । इस तरह से सभी पंचायतों में सोलर लाईट लंबे समय से बंद पड़ी हुई है । जो कमीशन की भेंट चढ़ने की ओर इशारा कर रही है ।आज से ठीक दो महिने पहले भी 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ समाचार टीवी पर चारामा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में लगी खराब सोलर लाईटो के संबंध मे प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई थी । जिसके बाद भी अधिकारियों ने इस मामले को नजर अंदाज करना ही उचित समझा । जिसके कारण अभी भी ग्रामीणो की समस्या जस की तस बनी हुई है । जिसके चलते ठेकेदारों व अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा अब रात्रि के समय अंधेरे में गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है । आए दिन अंधेरे की वजह से लोग छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार होते जा रहे हैं । वहीं अब कुछ ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भी घटिया सोलर लाईट के लगातार बंद रहने को लेकर उग्र होते दिखाई दे रहे है ।
Tags
अनदेखी