मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- लोकसभा चुनाव कि तिथि कभी भी तय हो सकती है उसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लग जाएगा इन्हीं तैयारीयो को लेकर आज तहसील कार्यालय नरहरपुर में नायब तहसीलदार उमेशवरी देवांगन व भाग्य श्री गनवारे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई जिसमें सार्वजनिक शासकीय क्षेत्र में झंडा बेनर दिवाल लेखन अगर हुआ हो तो उसे हटवाने व चुनाव में किसी भी शासकीय संपत्ति पर प्रचार सामग्री का प्रयोग न करे तथा चुनावी सभा अगर की विधिवत अनुमति लेने तथा परिक्षा को ध्यान में रख ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के साथ ही चुनाव में धार्मिक समाजिक सद्भाव बनाए रखने व विवादित बयानों से बचने के साथ ही सोसयल मिडीया का प्रयोग भी सावधानी पूर्वक करने व भ्रामक प्रचार प्रसार य विवादित पोस्ट अगर से बचने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन पुरी ज़िम्मेदारी के साथ करने व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह नायब तहसीलदार दा्रा किया गया वही उपस्थित जन प्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारियों को प्रशासन चुनाव में पुरी तरह पारदर्शिता के साथ सहयोग प्रदान करेगी यह आश्वस्त किया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रोहिदास शोरी गोंडवाना गोगपा अध्यक्ष अमन मंडावी कमलेश मरकाम आदि उपस्थित रहे।
Tags
लोकसभा निर्वाचन-2024