विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु कांकेर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नरहरपुर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद मोहन मण्डावी, लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा, विधायक आशाराम नेताम, नीलकंठ टेकाम, पूर्व विधायक रंजना साहू, सुमित्रा मारकोले व लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग उपस्थित रहे ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि आज देश में मोदी जी गांरटी की ही चर्चा है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते केवल जनता को ठगने का काम किया है और अब भाजपा की देखा देखी गारंटी के नाम पर फिर से जनता को छलावा परोस रही है। लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग ने अपने लिए जनता से वोट अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने मुझ जैसे अंचल के छोटे कार्यकर्ता को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है । मै जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मै उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और दिल्ली में कांकेर लोकसभा की आवाज बुलंद करूंगा। उन्होने कहा कि आज देश में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन गया है । जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को 400 से अधिक सीट देने के लिए तैयार बैठी है। कांग्रेस में चुनाव लड़ने के लिए नेता तैयार नही हो रहे है। अपनी संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़कर भाग रहे है।
विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है। कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के विकास कार्यो से प्रभावित होकर हजारो की संख्या में भाजपा प्रवेश कर रहे है । भाजपा ने हमेशा विकास के मुददे पर चुनाव लड़ा है । छ.ग. और क्षेत्र का विकास यदि कोई कर सकता है तो वो सिर्फ भाजपा पार्टी ही है।
पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता की चिंता की है। सत्ता में आने के मात्र दो माह में ही सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है । अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दी गई गारंटी में से 18 लाख आवास, 21 क्विंटल धान प्रति एकड़, धान प्रति क्विंटल 3100 रू, महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को 1000 रू मिलना प्रारंभ हो चुका है । भाजपा ही ऐसी एकमात्र पार्टी है जो प्रदेश का चहूंमुखी विकास कर सकती है।
विधायक नीलकंठ टेकाम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को जिताने की अपील की । उन्होंने कहा कि ये चुनाव सुनहरे भविष्य के लिये है । काँग्रेस ने पिछले 5 वर्ष छग में शासन के दौरान छग के विकास को बाधित करने का ही काम किया है । छग में पुनः भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश वापस विकास के रास्ते पर दौड़ने लगा है । छग के सम्पूर्ण विकास के लिये डबल इंजन की सरकार होना जरूरी है इसलिये केंद्र में भाजपा सरकार के लिये वोट करे और दूसरों को भी प्रेरित करे ।
लोकसभा क्लस्टर प्रभारी यशवंत जैन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की ताकत भाजपा के कार्यकर्ता है । आज जो सम्मेलन में जुटे है सबसे अपील है कि वे अपने क्षेत्र मंे जाकर भाजपा के पक्ष में पूरी ईमानदारी से कार्य करें । भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी आपके अपने बीच का ही है। कांकेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जीतने के बाद क्षेत्र को और तीव्र गति से विकास होगा। उन्होने कार्यकर्ताओ से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में कार्य करने की बात कही।
लोकसभा संयोजक भरत मटियारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश आर्थिक मोर्चे पर पांचवे स्थान पर पहूंच गया है । आज देश भर में मोदी की गारंटी की चर्चा है । देश में कोई ऐसा घर नही होगा जहां केन्द्र सरकार की योजना का लाभ न मिल रहा हो। भाजपा ने हमेशा जनता के विकास के लिए कार्य किया है । इस बार कांकेर लोकसभा भारी बहुमत से जीतेंगे।
सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का संचालन भाजपा जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने व आभार प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने किया।
इस सम्मेलन में हलधर साहू, राजीव लोचन सिंह, तारा ठाकुर, हीरा मरकाम, देवेन्द्र भाउ, राजा देवनानी, डॉ देवेन्द्र साहू, भूपेन्द्र नाग, टेकेश्वर जैन, दीपक खटवानी, यशवंत सुरोजिया, पंचू राम नायक, नारायण पोटाई, विरेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र गौर, अशोक वलेचा, डॉ ईश्वर सिन्हा, गिरधर यादव, गुलाब साहू, प्रकाश निषाद, अनिरूद्ध साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, धनेश कौशिक, संतोष भास्कर, दीपक यादव, द्वारिका सोनी, जशराज चोपड़ा, पुष्कर सिन्हा, नारायण सिन्हा, आशा रावटे, उमा सिन्हा, रूखमणी सिन्हा, रंजीता उइके, हेमलता कटघेर, उत्तरा सिन्हा, लीना सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।