विजय गायकवाड़ ब्लॉक रिपोर्टर कांकेर :- मुख्य सचिव श्री अभिताभ जैन ने आज वीडियो क्रॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के आयुक्त एवं कलेक्टर्स की बैठक लेकर नियद नेल्लानार योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह भी वीसी में शामिल हुए। मुख्य सचिव ने कहा कि शासन द्वारा बस्तर संभाग में प्रारंभ होने वाले नए कैम्पों के आसपास के गांवों का चयन कर वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने ‘नियद नेल्लानार योजना’ शुरू की गई। इस योजना का कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के अंतर्गत नये कैम्पों में क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उक्त कैम्पों में प्रशासन का पहुंच आवश्यक है, जिससे सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। बैठक में जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और कहा कि शिविर में आंकड़े नहीं बल्कि हितग्राहियों की संतुष्टि ज्यादा महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा बस्तर संभाग में स्थापित होने वाले नए कैम्पों के चारों ओर 05 गांवों का चयन कर शतप्रतिशत परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने हेतु ‘नियद नेल्लानार योजना’ प्रारंभ किया गया है। इस योजना का मूल उद्देश्य बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य सचिव को जिले में ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत् अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर एडीएम श्री एस, अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Tags
प्रशासनिक