RKK दुर्गुकोंदल:- विकास खंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डां.के .व्ही.गोपाल के मार्गदर्शन में ग्राम बोकरा टोला के आंगनबाड़ी में एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें संभावित एनीमिया से पीड़ित 20 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का खून में हीमोग्लोबिन की जांच कर पंजीयन किया गया, अगले चरण में एनीमिया से पीड़ित 20 पंजीकृत महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं का चार माह तक नि :शुल्क आयुर्वेदिक औषधि प्रदान कर समय-समय पर हीमोग्लोबिन की मात्रा जांच कर सतत निगरानी कर एनीमिया से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा, उचित पोषक आहार विहार का पालन कर स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए एनीमिया के लक्षण व कारण को समझाते हुए स्वच्छता की ओर ध्यान देने को कहा गया, प्रतिदिन के भोजन में अधिक से अधिक हरी सब्जियां विभिन्न प्रकार के भाजी तथा अंकुरित अनाज एवं गुड़ का उपयोग करने की सलाह दी गई, ताकि माताओं एवं किशोरी बालिकाओं में खून की कमी से होने वाली दुष्प्रभाव से बचाया जा सके किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी गई, एनीमिया के बारे में आयुर्वेद अनुसार आहार विहार ऋतुचार्य आदि के बारे में विस्तार से बताया गया, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सियाबत्ती ध्रुव एवं आंगनबाड़ी सहायिका दयाबत्ती उयके मितानिन संतोषी कल्लो एवं औषधालय के कर्मचारी ने अपनी सेवाएं दी ।
Tags
स्वास्थ्य