RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए सदैव सजग रहने वाले गोयल ग्रुप द्वारा आज पुनः अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए भण्डारडिगी ग्राम पंचायत को छः नग वैरिकेड्स प्रदान किए ताकि वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगा कर गांव में किसी भी संभावित दुर्घटना को रोक जा सके।
आपको बता दें कि भण्डारडिगी गांव दुर्गुकोंदल और संबलपुर के पहुँचमार्ग पर स्थित है जो कि केवटी होते हुए भानुप्रतापपुर जाने वालों के लिए शॉर्टकट रास्ता है और लगभग दस किलोमीटर की दूरी बच जाती है ऐसे में छोटे वाहनों के साथ साथ बड़े वाहन जो कि लौह अयस्क एवं धान ढुलाई के काम मे लगे हैं वे भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं जिस कारण ग्रामवासियों में दुर्घटनाओं का भय व्याप्त रहता है।
जब गोयल ग्रुप के खदान प्रबंधन तक यह बात संज्ञान में लाई गई तो वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन द्वारा छः नग वैरिकेड्स प्रदान कर ग्रामीणों को इस दुविधा से मुक्ति दिलाई गई। ग्रामीणों द्वारा वैरिकेड्स प्रदान करने के लिए गोयल ग्रुप को ग्राम पंचायत भंडारी की सरपंच धनेश नरेटी उपसरपंच बिसाहू राम मरकाम भूतपूर्व सरपंच धर्म सिंह मंडावी लच्छू राम नरेटी पतिराम नरेटी बृजलाल मरकाम प्रदीप कुमार मंडावी एवं अन्य ग्रामीण वार्ड पंचों मेंआभार व्यक्त किया गया। गोयल ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता नें बताया कि गांव के दोनों किनारों पर वैरिकेड्स लग जाने से सम्भावित दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा और वाहन भी नियंत्रित गति से ही गांव से गुजरेंगे।
Tags
खबर