RKK दुर्गकोंदल :- बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए माताओं को जागरूक होना जरूरी है- संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र कोदापाखा अंतर्गत प्राथमिक शाला कोपाकटेल मे आज दिनांक 02/03/2024 को अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक श्री रामचंद्र दुग्गे एवं अंगना मा शिक्षा के संकुल प्रशिक्षक श्रीमती सुलोचना सोम के उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ। इसमे खेल खेल के माध्यम से बच्चों को घर मे शिक्षा देने की गुर बताया गया। कार्यक्रम मे बच्चों के साथ माताएं भी स्कूल मे आमंत्रित कर भाषाई कौशल, कुर्सी दौड़ के साथ बातें और गणितीय कौशल मे गिनती पहचान व खेलों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की जानकारी दिया गया।
संकुल समन्वयक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत निपुण भारत अभियान मे इस आयु वर्ग के महत्व को स्वीकारते हुए बच्चों की बाल्यावस्था मे उसका उचित देखभाल, पोषण और विकास जरुरी है। इसी आयु मे बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास तेजी से होती है। इसके लिए बच्चों को उचित महौल एवं प्रोत्साहन देना बहुत जरूरी है। बच्चों के स्कूल मे प्रवेश के समय से ही अभिभावक विशेषकर माताएं ही बच्चों के लिए शिक्षक जैसी भूमिका निभाते हैं। शिक्षा मे गुणवत्ता लाने का यह महत्वपूर्ण कदम है। बच्चों को खेल खेल मे उनकी आयु के अनुसार शिक्षा दी जाती है।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संपत मंडावी, प्र अ श्री श्रीराम नरेटी, मा शा प्रभारी शिक्षक श्री सोनसाय ओटी, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता कु मनारो मंडावी, स शि श्री अश्विन कुमार साहू, कु नेहा बैरागी, कु सोनिया मंडावी, श्री सुरेश कुमार गढिया एवं बड़ी संख्या मे माताएं उपस्थित रहे।
Tags
शैक्षणिक