स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

RKK दुर्गुकोंदल :- शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में विगत शनिवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने विद्यालय के 600 विद्यार्थियों व शिक्षकों को मतदान के प्रति घर मे निवासरत मतदाता,आसपास निवासरत मतदाता,अपने सम्बन्धी और छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई। इस दौरान संजय वस्त्रकार मास्टर ट्रेनर द्वारा छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे अपने,परिवार व आसपास के लोगों के पास जाकर उन्हें मतदान का महत्व समझाएं। ताकि मतदान के प्रति लोग जागरूक हों और साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रीधर दास ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व में प्रत्येक मतदाता महत्वपूर्ण है और मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित हो तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।विद्यालय के समस्त बच्चों को मतदान के अहमियत की जानकारी देने के साथ ही उसके महत्व से उन्हें अवगत कराया।इस अवसर पर मनीष गौतम, श्रुति कृति पांडे, हरीश नागराज, वासु शंकर सिन्हा, प्रमोद कुमार यादव, डिकेश पटेल, पूजा हलदर, दीपा बाउल, वंदना पोटाई, सीमा, पंकज निषाद, किरण मरकाम, तनु नायक सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post