विश्रामपुरी- बडेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत सभी ग्राम के किसान, विद्यार्थी, आम नागरिक इन दिनों बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रतिदिन घंटो तक बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने इस गर्मी में आम आदमी को और खेती किसानी काम में समस्याएँ खड़ी करना शुरू कर दी है। गाँव में घंटों बिजली नहीं आने से खेत में लगे बोर बंद पड़ जाते हैं। जब बिजली आते भी है वो वोल्टेज नहीं होने के कारण बोर मोटर पम्प चालू तक नहीं हो पा रहे है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में खेतों में लगे फसल पानी नहीं मिलने के कारण सूखने लगी है। वहीं घरों में रह रहे लोग भी लो वोल्टेज की समस्या और गर्मी व उमस से परेशान हो रहे हैं। लो वोल्टेज से और बिजली कटौती की समस्या पर जानकारी लेने पर बिजली विभाग के द्वारा स्टेशन पर भी सही वोल्टेज नहीं होने के कारण किसानों को भी सही वोल्टेज बिजली नहीं मिल पा रहा है आगे से सप्लाई बहुत काम आ रहा है ऐसा कहना है। खेती के लिए उपयोग में लाये जाने वाले मोटर पम्प के अधिक उपयोग से खपत ज्यादा बढ़ रहा है। बड़े राजपुर विकासखण्ड में पहले भति अभी वर्तमान में सर्वाधिक बिजली खपत होने लगा है। इसी के चलते सभी ग्रामों में कुछ कुछ समय पर निर्धारित समय अनुसार विद्युत कटौती की जा रही है और जब तक केशकाल या विश्रामपुरी में किसी ग्राम में 132 केव्ही का ट्रांसमिशन स्टेशन नहीं लगेगा तब तक गर्मी के दिनों में ऐसी समस्या आयेगी। या तो घरेलू और कृषि की विद्युत के लिए अलग अलग ट्रांसफार्मर लगने की स्थिति में कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिल सकेगा। फिलहाल आम जन और किसान को ही विद्युत खपत की कमी पर पहल और सहयोग करने की आवश्यकता है। लगातार बढ़ते बिजली के खपत को कम करने के लिए सौर उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की भी आवश्यकता है। जिससे कि बिजली पर लोड कम होगा। और बिजली की खपत और इस समस्या से निजात पाने के लिए आम जन और किसान को शासन प्रशासन से नये योजना और नये स्टेशन के निर्माण की माँग करनी होगी. तभी आने बाले सालों में ऐसी समस्याओं से कुछ राहत मिलेगा सौर उपज को अधिक से अधिक घरों तक पहुंचाने की आवश्यकता है लेकिन इस वर्ष किसानों को स्वयं कम मोटर पम्प अनुसार ही मोटर पम्प का और जरूरत का उपयोग कर फसल बचानी होगी।
Tags
अनदेखी