RKK दुर्गूकोंदल :- ब्लॉक के अंतिम छोर ग्राम पाऊरखेड़ा हेसा पांडूग कार्यक्रम में श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति की पुजारी हैं। आदिवासी रहन सहन बोली भाषा संस्कृति पहचान है।कोई भी नया फ़सल आने से सबसे पहले पूजाकर अपने देवी-देवताओ में चढ़ाते है उसके बाद अर्पण करते हैं। समाज तभी आगे बढ़ेगी शिक्षा प्रत्येक बच्चों को पढ़ायेंगे उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें और स्कूल भेजें ताकि वह विकास की गति में आए साथ ही शिक्षा से ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे दोबारा विधायक बनाने पर दिल से धन्यवाद देती हूं सभी ग्रामवासियों को मुझे पहले छ: माह के लिए विधायक चुने थे। अभी पूरे पांच साल तक मौक़ा मिला है। इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी और क्षेत्र में सारे विकास कार्य पूरे होंगे कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला भानुप्रतापपुर जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता ने भी संबोधित किया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम भानुप्रतापपुर जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता अमर कचलाम,जनपद सदस्य मुकेश्वरी नरेटी भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष आयुनु ध्रुव पूर्व जिला यूनियन तेंदूपत्ता अध्यक्ष रामजी पुडो अस्सी राम ध्रुव सरपंच पाऊरखेड़ा तुलसीराम मतलाम, ग्राम के ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे जनप्रतिनिधि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Tags
राजनीति