स्कूल शिक्षा मंत्री की अनुशंसा पर विकास कार्यों के लिए कलेक्टर ने स्वीकृत की राशि......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ ब्लॉक रिपोर्टर कांकेर :-  स्कूल शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 28 लाख 33 हजार 333 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड दुर्गुकोंदल के ग्राम कोदापाखा, हाटकोंदल तथा दुर्गुकोंदल में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05-05 लाख रूपए और ग्राम चिखली और मंगहूर में रंगमंच निर्माण के लिए 03-03 लाख रूपए सहित कुल 21 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कसावाही में शेड निर्माण हेतु 03 लाख 33 हजार 333 रूपए, ग्राम पंडरीपानी में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख रूपए एवं ग्राम टहंकापार में चबुतरा सह शेड निर्माण हेतु 01 लाख रूपए सहित कुल 07 लाख 33 हजार 333 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। भानुप्रतापपुर विधायक की अनुशंसा पर 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृतिप्रदान की गई। इसी तरह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज सिंह मंडावी की अनुशंसा पर दुर्गुकोंदल विकासखंड के ग्राम बांगाचार और चिखली (दोड़देकादर) में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05-05 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर द्वारा प्रदान की गई है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post