मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 09 मार्च रविवार को जिला साहू समाज कांकेर के मासिक बैठक साहू समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू के अध्यक्षता में जिला साहू सदन कांकेर में आयोजित किया गया l उक्त मासिक बैठक में प्रदेश साहू समाज के दिशा निर्देश अनुसार कर्मा जयंती को पाप मोचनी एकादशी दिनांक 05 अप्रैल 2024 को समाज के सभी स्तर पर मनाने के साथ ही प्रातः कलश यात्रा तदपश्चात् 11.00 बजे प्रदेश से ग्राम स्तर तक एक साथ महा आरती की जावेगी साथ ही हर घर के आंगन को रंगोली से सजा कर संध्या कालिन बेला में दीपक प्रज्ज्वलित किया जायेगा इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त साहू ने बताया कि जिला स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सामाजिक पदाधिकारियों जो उनके द्वारा समाज सेवा के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया गया है
उनका सामाजिक सम्मान करने का प्रस्ताव पारित किया गया, स्व. श्री गोविन्द राम साहू पूर्व जिला अध्यक्ष के स्मृति में साथ ही अब तक के कांकेर साहू समाज जिला अध्यक्षों दायित्व संभाला उन सभी का फोटो इकत्र कर सदन में उचित स्थान पर स्थापित किया जावेगा, साथ ही बैठक में उक्त दिवस को बिरेंद्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज सिदेसर जो कि भालू के हमले से इलाज के चलते आर्थिक स्थिति के खराब होने के चलते जिला साहू समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उचित इलाज कराने राशि 8100/- रू सहयोग प्रदान किया गया तथा रोशन साहू को युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयुक्त सचिव बनाये जाने पर बैठक कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया.
इस अवसर पर विशेष रूप से संरक्षक एवं साहू समाज प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष सेवक साहू , महासचिव नन्दकुमार अटभैया, दिनेश कुमार साहू, चन्द्र प्रकाश गुरूपंचायन, बंशी लाल साहू, जितेन्द्र साहू जी, अलौकिक हिरवानी, टिकम साहू, टिकाराम साहू, हिरालाल साहू, रघुनंदन साहू दिनेश साहू, चंद्रकांत साहू, उत्तम साहू जी, टिकेश साहू योगेश साहू,शिवप्रसाद साहू जयकिशन साहू, भीखम साहू सुरेश साहू, सरोज साहू, सरस्वती हिरवानी, संयोग साहू, त्रिभुवन साहू, चिंता राम साहू, आधार साहू, तुमेश्वरी साहू सहित जिला के समस्त साहू समाज के महिला पुरुष पदाधिकारी उपस्थित थे l
Tags
बैठक