RKK दुर्गूकोन्दल :- 29 फरवरी 2024 को विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत संकुल केंद्र-मेडो़ में नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ इसके पश्चात नव नियुक्त शिक्षकों को तिलक लगाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।सभी नवनियुक्त शिक्षको ने अपना परिचय देते हुये अपना अनुभव साझा किया ।इस अवसर पर प्रधान पाठक मेहर सिंह कोमरा व मधुराम नेताम अपने उद्बोधन में शिक्षकों की महत्व व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। संकुल समन्वयक किशोर विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त शिक्षको का स्वागत करते हुये छात्रो व स्कूल के लिये हित में पालको के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुये कार्य करने पर जोर दिया व संकुलस्तर पर सदैव सहयोग देने की बात कही।संकुल प्राचार्य हेमन्त श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त शिक्षको की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बच्चो के सीखने-सीखाने में अपनी योग्यता का प्रयोग कर स्कूल व बच्चो के हित में सदैव कार्य करने व हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक किशोर विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर शिक्षक पुष्पांजलि, नोमेश्वर निषाद, गिरिजाशंकर सिंह, आकाश यदू ,रामदयाल नरेटी, जगनप्रसाद नरेटी ,अनिल साहू, नंदूराम दुग्गा, भागीरथी बोगा, सुरेश नाग, तृप्ति गजबिये, मधुलता चंद्राकर, सरस्वती कोमरा, सुमित्रा बघेल, मनीराम दीवान, बिन्दा दुग्गा उपस्थित रहे।
Tags
आयोजन