विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर- कांकेर/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन द्वारा घोषित अधिसूचना के अनुसार कांकेर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 में दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न होगा।
जिले में इसकी तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज चारामा, भानुप्रतापपुर और पखांजूर क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों, चेक पोस्ट और प्रशिक्षण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मचांदूर स्थित अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्र चेक पोस्ट का निरीक्षण कर स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यहां पर वीडियोग्राफर के अनुपस्थित रहने पर अनुबंधित एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दूसरे व्यक्ति को नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम मचांदूर और माहुद के मतदान केंद्रों में जाकर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा भानुप्रतापपुर और पखांजूर क्षेत्र का सघन दौरा कर निर्वाचन संबंधी गतिविधियों और तैयारियों का मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह आज सुबह 9.30 बजे चारामा के समीप बालोद जिले की सीमा से लगे ग्राम मचांदूर में बनाए गए चेक पोस्ट पर पहुंचे, जहां उन्होंने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के संबंध में जानकारी ली, साथ ही संधारित पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात वीडियोग्राफर अनुपस्थित मिला। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुबंधित एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दूसरे वीडियोग्राफर की तत्काल तैनाती करवाने के निर्देश एसडीएम चारामा श्री राहुल रजक को दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चेकिंग के गुजरना नहीं चाहिए। साथ ही आम आदमी को अनावश्यक परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखे जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस दौरान वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरा सहित विभिन्न पंजियों का अवलोकन भी किया। इसके बाद वे प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र मचांदूर, माहुद और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरगहन चारामा पहुंचकर पेयजल, बिजली, शौचालय और केंद्रों में छाया उपलब्ध कराने के संबंध में एसडीएम चारामा को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के प्रतीक चिन्ह से मिलता जुलता चित्र, चार्ट और छायाचित्र आदि को तत्काल हटवाने के निर्देश कलेक्टर ने बीएलओ को दिए।
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि जिले के कतिपय मतदान केंद्रों में मतदाताओं
की संख्या एक हजार से भी अधिक है। ऐसी स्थिति में निर्धारित समय में चुनाव सम्पन्न कराना चुनौतीपूर्ण होगा। इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे बूथों को चिन्हांकित कर वहां रिजर्व दल के एक-एक मतदान अधिकारी की ड्यूटी लगाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया, जिससे समय पर वोटिंग का कार्य बेहतर ढंग से निष्पादित हो सके।
श्री सिंह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा पहुंचे जहां पर दिव्यांग, युवा, संगवारी और पिंक बूथ के मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा था। प्रशिक्षण के दौरान समय पर उपस्थित नहीं होने वाले मतदान कर्मचारी श्रीमती मोनिका द्विवेदी, मोनिका सिन्हा, ममता श्रीवास्तव और इंदू पोटाई, बलराम जुर्री, टीकमचंद सिन्हा और टोपेंद्र मंडावी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहे सभी कर्मचारियों को साफतौर पर कहा कि वे निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता वाला दायित्व है और इसे हल्के में लेने की भूल ना करें, क्योंकि इस कार्य में की गई चूक के लिए माफी की कोई गुंजाइश नहीं रहती। इस दौरान कलेक्टर ने सभी ड्यूटीरत कर्मचारियों को डाक मतपत्र और कर्तव्य प्रमाण पत्र का प्रयोग नियमानुसार करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम रानवाही के मतदान केंद्र और ग्राम सलिहाभाठा में प्रस्तावित पिंक बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायज़ा लिया। इसके पश्चात उन्होंने मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुआयना कर मतदान अधिकारियों से निर्वाचन के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं से जुड़े सवाल पूछे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को होगा। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण दायित्व को बेहतर ढंग से निष्पादित करने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में भानुप्रतापपुर स्थित विद्यालय में सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 को प्रशिक्षण दिया गया, जिसका अवलोकन करने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों से मॉक पोल, ईवीएम से जुड़ी सीआरसी क्रिया और इडीसी-पोस्टल बैलेट की बारीकियों से संबंधित सवाल पूछे। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन एक बड़ी जिम्मेदारी वाला चुनौतीपूर्ण कार्य है और इसे हल्के में ना लें और ना ही इसे लेकर अति विश्वासी बनें। उन्होंने मतदान के प्रत्येक बिंदु की सूक्ष्मता से जानकारी लेने और किसी प्रकार की शंका होने पर उच्चाधिकारी से पूछकर उसका समाधान करने की सलाह दी। इसके बाद कलेक्टर ने भानुप्रतापपुर के छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां दूर से आए मतदान दलों के कर्मियों को मतदान से पूर्व और पश्चात ठहराए जाने की माकूल व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान भानुप्रतापपुर की एसडीएम एवं एआरओ सुश्री आस्था राजपूत उपस्थित थीं।
इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने पखांजूर अनुविभाग में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुआयना कर मतदान अधिकारियों से निर्वाचन से जुड़े अनेक सवाल पूछे तथा प्रत्येक सूक्ष्म से सूक्ष्म बिंदुओं की पर्याप्त जानकारी लेने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा बांदे के समीप मरोड़ा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर संधारित पंजी का अवलोकन किया और वहां से गुजरने वाले वाहनों का सतत चेक करने और पूरी तरह सतर्क होकर प्रत्येक कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारी को दिए। साथ ही पखांजूर के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में मतदान अधिकारियों को ठहराए जाने की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान पखांजूर एसडीएम श्री ए.एस. पैकरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tags
बड़ी खबर