विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर- कांकेर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर और स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज शासकीय पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा बिटिया आग्रह टोली मतदाता जागरूकता व ’स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।
स्वीप के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं छात्राओं द्वारा मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी देते हुए ‘जागरूक रहेगा कांकेर, मतदान करेगा कांकेर’ आदि नारे के साथ रैली निकालकर मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, व्याख्याता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र सैनिक व स्वयं सेवक उपस्थित थे।
Tags
कार्यक्रम