विजय गायकवाड़ ब्लाक रिपोर्टर कांकेर- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वाचनालयों के लिए फर्नीचर एवं पुस्तक क्रय के लिए कुल 07 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत दलदली, दबेना, देवरी बालाजी और भनसूली में सार्वजनिक वाचनालयों के लिए फर्नीचर क्रय हेतु 01-01 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत देवगांव (दलदली), दबेना, देवरी बालाजी, भनसूली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनसूली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुदेली, चंवाड़ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव में सार्वजनिक वाचनालयों हेतु पुस्तक क्रय करने के लिए 30-30 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई है। इसके अलावा अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने विकासखण्ड अंतागढ़ के 20 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालय हेतु बहुउद्देशीय एवं प्रतियोगी पुस्तक प्रदाय कार्य के लिए 20 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज सिंह मंडावी की अनुशंसा पर कलेक्टर द्वारा चारामा विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान गोलकुम्हड़ा में समतलीकरण कार्य हेतु 12 लाख 66 हजार 667 रूपये, बाजार चौक कसावाही में समतलीकरण कार्य हेतु 19 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत गितपहर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपये इस प्रकार कुल 36 लाख 66 हजार 667 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है
Tags
स्वीकृति