विजय गायकवाड़ ब्लाक रिपोर्टर कांकेर- राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिले में 03 मार्च 2024 से 05 मार्च ’पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान’ चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि 0 से 5 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले सभी बच्चों को 03 मार्च को अपने नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की 02 बूंद खुराक अवश्य पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे ने बताया कि “पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान’ वर्ष 2024 के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष के लगभग 77 हजार 626 लक्षित बच्चों को शत् प्रतिशत पोलियो की खुराक देकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिले में कुल 1 हजार 281 अपेक्षित पोलियो टीकाकरण बुथ बनाये गये हैं,
जिले में कुल अपेक्षित बुथ टीम सदस्यों की संख्या 3155 है। साथ ही जिला स्तर पर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर पर समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा पर्यवेक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित कर ली गई है तथा अभियान के सफल संचालन हेतु पोलियो वैक्सीन, बैनर, पोस्टर, पोलियो मार्कर पेन एवं आवश्यक रिपोर्टिंग प्रपत्र विकासखण्डों में पहुँचा दी गई है। इस अभियान में शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु आम जनता से सहयोग अपेक्षित है
Tags
स्वास्थ्य