काँग्रेस सरकार शराब दुकान का पैसा सोनिया गांधी को भेजती थी - विष्णु देव साय

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- दुर्गुकोंदल में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव अभियान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव होगा 19 अप्रैल को बस्तर, 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा में मतदान होगा । विधानसभा में प्रदेश भाजपा सरकार आप लोग के आशीर्वाद से बना है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आपको का आशीर्वाद मिलेगा। और डबल इंजन की सरकार बनेगी। 10 साल में मोदी सरकार चल रही है फिर से मोदी सरकार को तीसरी बार बनाना है और भोजराज नाग को जिताकर दिल्ली भेजना है।
लोकसभा चुनाव के माध्यम से कांग्रेस को सबक सिखाना है । पिछले सरकार की 5 वर्ष में कांग्रेस ने 36 वादे जो किए थे। इसमे एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री को मैंने अपने प्रदेश अध्यक्ष होने के दौरान भी चुनौती दी थी कि एक भी जो वादा पूरा किया हो तो मुझे बताएं। 5 साल केवल धोखा देने वाली, लूटने वाली, भ्रष्टाचार,ल करने वाली सरकार रही। कोयला घोटाला किया गया ₹25 टैक्स प्रतिटन भूपेश टैक्स लिया जाता था। भूपेश सरकार केवल एटीएम बैंक रही थी एक टैक्स सरकार भूपेश सरकार को और दूसरा टैक्स राहुल, सोनिया गांधी को जाता था। शराब घोटाले में कई नेता अधिकारी जेल पर है। यहां पर जंगल राज चल रहा था शहर क्षेत्र में जमीन को बेचने का काम किया है, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम भी 508 करोड रुपए महादेव एप में लेने के आरोप लगा है। इसमें उनकी ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है। कांग्रेस पार्टी को इस बार हर हाल में सबक सिखाना आपके हाथ में है। छत्तीसगढ़ के 11 के 11 सीट बीजेपी को देना है। मोदी की गारंटी के साथ हमारी सरकार बनी है और 100 दिन में ही बड़े-बड़े जो वादे हैं हमने पूरा किए हैं। कांग्रेस सरकार ने 18 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास की राशि नहीं दी थी। मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी की सरकार बनते ही हम इस वादा को पूरा करेंगे और सरकार बनने के साथ-साथ 18 लाख परिवार को 14 दिसंबर को पीएम आवास की स्वीकृति दिए। यह आवास अप्रैल से निर्माण शुरू हो जाएगी। साथी 2 साल के धान बोनस कांग्रेस ने देने का वादा जो किया था वह पूरा नहीं कर पाई ।वहीं भाजपा सरकार ने बचा हुआ बोनस का 12 लाख किसानों को सुशासन दिवस पर दिया है। इस वर्ष 21 क्वीन 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 खरीदी हुई है और 917 रुपया के अंतर की राशि 12 मार्च को 24लाख 72 हजार किसानों को 13320 करोड रुपए किसानों को खाते में ट्रांसफर किया गया है ।वही महतारी वंदन की योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को 10 मार्च को 655 करोड रुपए उनके खाते में भेजा गया है । और प्रति माह 7 तारीख को इनका पैसा मिलेगा इसके लिए वित्त मंत्री को स्पष्ट बोल दिया गया है। तेंदूपत्ता में वनवासियों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से भुगतान होगा। चरण पादुका, बीमा राशि, छात्रवृत्ति भी चालू किया जाएगा । रामलला दर्शन के लिए सरकार ने अपने खर्चे पर यात्रा शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ कौशल्या माता की जन्मभूमि है वही भगवान राम यहां के भांजा हैं। पिछले 500 वर्षों में कई लोगों ने कुर्बानी देने के बाद 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। 5 मार्च से छत्तीसगढ़ में भी हर सप्ताह लोगों को दर्शन कराने की योजना शुरू हो गई है। वन मंत्री केदार कश्यप न आभार व्यक्त किया।
लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा पहली बार बैगा आदिवासी की प्रत्याशी बनाया है क्षेत्र माइंस है और इसका डीएफ फंड का 80% विकास कार्य बाहर किया जाता रहा वहीं 20% ही स्थली पर किया जाता था और वह भी घोटाले का भेंट चढ़ गया हमारी सरकार लोकसभा में तीसरी बार बनने के साथ स्थानीय लोगों को माइंस में रोजगार मिले और 80% काम जो है प्रभावित क्षेत्र में हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा मुझे सेवा का मौका दे विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथी अन्य कोई समस्या होगी दूसरे झाड़ को नींबू काटकर भी दूर किया जाएगा।
दुर्गुकोंदल में आयोजित सीएम कार्यक्रम में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर खुटगांव के सरपंच रीना नुरूटी, तराईघोटिया के सरपंच जयदेव नुरूटी, पेवारी सरपंच जयबत्ती मंडावी, सूर्यकांत टांडिया, झूमुक गावड़े सहित लगभग 50 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। जिन्हें मुख्यमंत्री ने भाजपा की गमछा पहनकर उनका स्वागत किया।
सांसद मोहन मंडावी, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, कांकेर विधायक आशाराम साहू, भोजराज नाग, शालिनी राजपूत, देवलाल दुग्गा, सतीश लाटिया, शकुंतला नरेटी, संतो दुग्गा ने भी संबोधित किया। मौके पर दिलीप जायसवाल, यशवंत जैन, हलदर साहू, गौतम उयके, आलोक ठाकुर, निखिल राठौर, पीलम नरेटी, मनीषा मंडावी, नागसाय तुलावी, राधा जैन, अशोक जैन, उमा शर्मा, जगत दुग्गा, विजय पटेल, झाड़ूराम उइका, नरोत्तम चौहन, रतनेश सिंह, टीकम टांडिया, इसु आरदे, फूलसिंह मंडावी, विकास राजु नायक, प्रवीण ठाकुर, राहुल राय, मनोज बघेल, रामलाल जैन, आदि उपस्थित थे।




 

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post