8 मार्च को अंचल में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

RKK दुर्गुकोंदल :- महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर दुर्गुकोंदल के आसपास जैसे शिवमंदिर कर्रामाड़, घण्ड़ीघाट के शिवालय में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इधर कुछ शिवालय में सुबह चार बजे से महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए महिलाएं, बच्चे व पुरुषों आदि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव, बोल बम-बम, ओम नम: शिवाय के जयघोष से गूंज उठे। गंगा जल, दूध, शहद, दही, बेल पत्र पंचामृत से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। शिव चालीसा, आरती, शिवस्त्रोत का पाठ किया गया। इस मौके पर चुलाई के लड्डू, सेव, केला, गुड़ लड्डू अर्पित करके घर, परिवार में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मनोकामनाएं मांगी गई । दोपहर बाद भी शिवालयों में विद्वान पंडितों द्वारा महारूद्राभिषेक एवं पूजन किया गया। शाम के समय भगवान आशुतोष की आरती उतारी गई। महाआरती में शहर के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालयों में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक के समय पुलिस की व्यवस्था की गई की थी। रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी। 8 मार्च शुक्रवार को पूरे देशभर में शिवरात्री का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया, सुबह से शिवालय हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो रहे थे। दुर्गुकोंदल शिवमंदिर, नव प्रतिष्ठित आवादपारा शिवालय, कर्रामाड़, घण्ड़ीघाट आदि में शिवरात्री पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। शिवालयों में लोग दर्शन पूजन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post