मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - विकास खंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरनपुर में कक्षा 5वी और 8वी के बच्चों को 12 मार्च मंगलवार को शाला परिवार और शाला समिति के द्वारा संयुक्त रूप से विदाई दिया गया। साथ ही इस अवसर पर ग्राम वासियों एवम शाला समिति के द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवम हाई स्कूल के बच्चों को न्योता भोज भी दिया गया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक सखा राम शोरी, अध्यक्षता शाला समिति अध्यक्ष लक्ष्मी मण्डवी ने किया , विशेष अतिथि माध्यमिक शाला बिरनपुर शिक्षाविद धनेश नेताम थे मुख्य अतिथि सखा राम शोरी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चों को कड़ी मेहनत करके अपने मंजिल को प्राप्त करना चाहिए इसके लिए हर छात्र छात्राओं को ईमानदारी से सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करना चाहिए ताकि मेहनत के बदौलत हर मंजिल और मुकाम को प्राप्त कर परिवार के नाम के साथ साथ अपने माता पिता, गुरुजनो व विद्यालय का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामनायें है l साथ ही विदाई समारोह मे विदा पा रहे बच्चों ने भी अपने अपने अनुभव, खट्टे मीठे पलो को याद कर भावुक हो रहे थे वही कार्यक्रम के समस्त अतिथिओ ने भी बच्चों के उज्वल भविष्य कि मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किये इस विदाई समारोह के अवसर पर सरस्वती नेताम, चंदा नेताम, पंच चंद्रिका मरकाम, अनुसुइया नेताम , बलदेव मरकाम, प्राचार्य एस आर साहू , प्रधान पठाक वाय पी रणबाकला , के के कोड़ोपी,डी एस कोर्राम , चंद्रहास सिन्हा , अनिता नेताम, नलिनी पटेल, हितेश्वरी शोरी, निशा साहू,गजानंद कुंजाम, तोरण लाल साहू, प्रथम फाउंडेशन के श्री राकेश नेताम, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता श्री मति दुलेशिया साहू, आशा कुंजाम, श्री मति सुमित्रा पटेल, रामनंदन पटेल, कमल मरकाम, अमीर शोरी, संजय मंडावी, केशर नेताम, अनुपा नेताम, मधु मंडावी, ईश्वरी मंडावी, नीता निषाद, रेशमा नेताम, जया नेताम, गुमेश्वरी वट्टी, यामिनी मंडावी, सावित्री मंडावी, गुलेश्वरी मरकाम, गनेसिया मरकाम, बुधिया मंडावी, जमुना मरकाम, सहित ग्राम वासी ,शाला समिति के सदस्य एवम पालक गण उपस्थित थे।
Tags
शैक्षणिक