RKK दुर्गूकोन्दल :- प्राथमिक व माध्यमिक शाला सुखई में कक्षा 5वी व 8वी के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष जगत दुग्गा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर माता-पिता व गांव के नाम रोशन करने कहा। संस्था प्रमुख मधुराम नेताम व किशोर कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जीवन में अनुशासन के साथ निरंतर कड़ी मेहनत व संघर्ष करते हुए सफलता प्राप्त करने का मार्ग बताया। गोंडवाना समाज के कोदापाखा सर्कल के अध्यक्ष रमेश दुग्गा ने उद्बोधन में बच्चों को अपने कार्यों से परिवार, समाज ,गांव का नाम रोशन करने की बात कही। सरपंच श्रीमती सुमित्रा दुग्गा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को गुरुजनों व बड़े- बुजुर्गों का सदैव सम्मान करने की बात कही व बच्चों के उज्जवल भविष्य के कामना की। उपसरपंच दिनेश माहवे ने अपने सम्बोधन कहा कि बच्चो को शाला में शिक्षको ने जो गतिविधिया सीखाया, संस्कार, ज्ञान दिया सदैव प्रेरित करने का कार्य करेगा। अवसर पर माध्यमिक व प्राथमिक शाला के बच्चो ने 5वी व 8वी के विधार्थियो को उपहार भेट कर विदाई दी। समारोह में पंच कृष्ण जैन, शाला समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण जैन, चिमनी नरेटी, ग्राम गायता बज्जूराम कोमरा, बिहारी माहवे, संकुल समन्वयक किशोर कुमार विश्वकर्मा, शिक्षक रामदयाल नरेटी, लोकेश साहू, बिसाहूराम सर्फे, संजय पिस्दा, पुष्पाजंली बडि़या व स्कूल छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
Tags
शैक्षणिक