उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 2089 लोगों ने दी परीक्षा.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK दुर्गूकोंदल :- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 साल से अधिक उम्र के लोगों ने रविवार को उल्लास भरे वातावरण में परीक्षा दी। कई निरक्षर प्राथमिक स्तर में ही अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी तो कोई बचपन से ही स्कूल नहीं गए परीक्षा दिनों को लेकर के लोगों में काफी उत्साह रहा ।परीक्षा दिलाने में सबसे अधिक संख्या महिलाओं का रहा। ब्लॉक के निर्धारित लक्ष्य पुरूष 577 एवं महिला 1587 कुल 2167 में पुरुष 556 एवं महिला 1534 कल 2089 निरक्षरों ने साक्षर होने के लिए परीक्षा दी।

परीक्षा रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक आयोजित की गई ब्लॉक में कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें सभी प्रधान पाठकों को केंद्र अध्यक्ष एवं शिक्षकों को पर्यवेक्षक की भूमिका दी गई थी जिन्होंने बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ परीक्षा देने आए हुए लोगों को चंदन लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर  अपने कर्तव्य का निर्वहन किये । सभी संकुल समन्वयकों को सेक्टर प्रभारी का दायित्व सोपा गया था एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को ग्राम प्रभारी का दायित्व दिया गया था जिन्होंने बहुत ही तत्परता के साथ गांव में घूम कर असाक्षरों को परीक्षा दिलाने हेतु प्रेरित किया। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का कार्य अति सराहनी रहा। ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी के ग्राम मंदोड़ा के एवं  तरहुल ग्राम पंचायत के भूरसा तरहुल के  सास बहू ने साक्षर होने के लिए परीक्षा दी। भंडार डिग्गी में देवरानी जेठानी की जोड़ी शाम बाई, महावती और सुनीता , ग्राम के गायता अपने पत्नी के साथ परीक्षा दिए सबसे बुजुर्ग महिला 70 साल की श्रीमती शायरों  दूग्गा 75 वर्षीय मंगनी मरकाम 80 वर्षी जंगलुराम कोरेटी एवं लालाराम नरेटी ने भी परीक्षा दिए। उनसे पूछने पर वह बताए कि बचपन में हम स्कूल नहीं गए अभी परीक्षा देते हुए बहुत ही खुशी हो रही है।सभी‌ परीक्षा केंद्रों में चाय नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था किया गया था दुर्गूकोंदल में ब्लॉक स्तरीय मेला होने के पश्चात भी स्थानीय लोगों ने परीक्षा में बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया घर में मेहमानों को छोड़कर महिलाएं परीक्षा देने बड़ी खुशी से पहुंचे। सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी ने बताया कि आपकी परीक्षा में पास होने वाले को कक्षा पांचवी का पूर्णता प्रमाण पत्र मिलेगा इसके बाद उसी के आधार पर आगे आठवीं दसवीं की भी परीक्षा दे सकते हैं सभी को सभी प्रशिक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। परीक्षा केंद्रों की मानटरिंग‌ जिला नोडल अधिकारी के साथ विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोशरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी, खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी , बलराम भोयर,केसाथ सभी‌ संकुल समन्वयकों ने किया।


 

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post