मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें : जिला निर्वाचन अधिकारी, लोकसभा निर्वाचन-2024 सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिले के विधानसभावार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को आज प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए सभी सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता और महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
     कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों से मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, छाया, रैम्प, बिजली, पंखा आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान गर्मी के मौसम को दृष्टिगत करते हुए मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं की कमी होने पर उन्हें दूर करें। विशेषकर संगवारी बूथ में दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं के लिए आदर्श मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने वल्नरेबिलिटी मैपिंग से संबंधित जानकारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 72 घंटे के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय में आयोग को इसकी जानकारी भेजी जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं है वहां सूचना पहुंचाने के लिए वायरलेस या रनर की व्यवस्था करने के निर्देश सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए।
    डाक मतपत्र उपयोग करने वाले शासकीय सेवकों को जारी किया जाएगा ईडीसी निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) के माध्यम से मतदान केवल सुविधा केन्द्र से ही कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु निर्वाचन कर्मियों के लिए ईडीसी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से सभी कर्मी अपना मतदान कर सकेंगे। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि कई कर्मचारी डाकमत पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत करते समय सरल क्रमांक गलत लिखने के कारण आवेदन निरस्त हो जाता है और वे मतदान से वंचित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची समय-समय पर अपडेट होती रही है, जिससे कई मतदाताओं की जानकारी भी बदल जाती है, इसलिए सभी अपना नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से चेक करें, उसके बाद ही सहीं जानकारी के साथ आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे सही समय में डाकमत पत्र या ईडीसी जारी हो सके। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंतागढ़ विधानसभा से 91, भानुप्रतापपुर विधानसभा से 85 एवं कांकेर विधानसभा से 75 सहित कुल 251 सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post