मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 24 मार्च रविवार को कांकेर विधायक आशा राम नेताम द्वारा ग्राम सुरही, उरैया क्षेत्र में 19 मार्च 2024 मंगलवार को अचानक आये प्राकृतिक आपदा से हुए किसानो की क्षति का निरिक्षण करने पहुँचे वही ग्राम सुरही मैं विधायक आशाराम नेताम ने प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान हुए किसानो से मिलकर हुए क्षति के संबंध में जानकारी लेते हुए विचार विमर्श कर शासन प्रशासन व संबंधित कर्मचारियों को सूचित करते हुए किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही,
तथा तत्काल निर्देशित किया की जितने भी किसानों का जो भी प्राकृतिक आपदा में क्षति हुई हो उसका तत्काल रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजे जिससे किसानो की क्षतिपूर्ति का भरपाई हो सके वही ग्राम सुरही के उपस्थित किसानो व ग्रामवासीओ ने विधायक आशाराम नेताम को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार माना l इस अवसर पर विशेष रूप से सरपंच सुरही चैनसिंग शोरी, सरपंच देवगांव अखिलेन्द्र नेताम, जनपद सदस्य संतराम मरकाम, जयराम मरकाम, राधा किसन कौशिक, आत्मा राम साहू, आसकरण धुव, लक्ष्मी नारायण साहू, हेमंत साहू, द्वारिका सोनी, आशाराम जिर्री, भास्कर नेताम, कचरू राम नेताम, विक्रम शोरी, दयाशंकर शोरी, धनीराम मरकाम, कुमार मंडावी, रजऊ राम शोरी, घनश्याम नेताम, रामसेवक पड़ोटी, बलदेव मंडावी, शिवराज मरकाम, विमल शोरी, लता नेताम, पुष्पेंद्र नेताम, पुनीत चक्रधारी सहित ग्राम सुरही के किसान व ग्रामवासी उपस्थित थे l
Tags
कृषि