17 मार्च को ग्राम बतबनी मे किया गया एक दिवसीय मानस गान सम्मलेन का आयोजन,भगवान श्री राम, माता सीता व रामचरित्मानस के प्रसंगो का किया जावेगा वर्णन ......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 15 मार्च शुक्रवार विकास खंड मुख्यालय नरहरपुर से 08 किलोमीटर दूर पर ग्राम बतबनी में 17 मार्च 2024 दिन रविवार को ग्रामवासियो के सहयोग से श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मानस महत्व पूर्ण प्रसंगो का किया जावेगा l सम्मेलन में अंचल सहित बाहर जिले की 07 मानस मंडलियां भाग लेगे और भगवान श्री राम, माता सीता और रामचरितमानस के महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन मंडलियों द्वारा किया जावेगा।इस मानस सम्मेलन में आस पास ग्राम के हजारो लोग पहुचेगे,इस दौरान मानस मंच से विभिन्न मंडलियों ने  भगवान श्रीरामचन्द्र के जीवन से आधारित कई रोचक व प्रेरक प्रसंगो का बखान कर श्रीराम चरित मानस की महिमा बतायेगे । कार्यक्रम के मुख्य अथिति कांकेर विधायक आशा राम नेताम होंगे, अध्यक्षता सरपंच मारवाड़ी कन्या वती कोर्राम करेंगे तथा विशिष्ट अथिति बीआर दादरा, महराजी जैन, चैतूराम जूर्री, आसकरण धुरु, आंनद साहू,आशाराम जूर्री, रोजगार अधिकारी पवन नेताम, ज्वाला प्रसाद मंडावी, कृष्ण कुमार कुंजाम,कृपा राम मण्डवी, सालिक राम जूर्री, जयराम मरकाम, शिव नेताम, आत्मा राम शोरी, जिलेसिंह मरकाम, जागेश्वर नेताम, रामदयाल, जग्गू टेकाम, रामसिंह कल्लो, रामसिंह कांगे, गणेश राम कल्लो, रमेश कुंजाम, अमृत मण्डावी, गंगू राम भारद्वाज, बिसनाथ यादव, गुरुमती मण्डवी, रोशन मण्डवी, बिहारी राम कुमेटी, जोहित राम शोरी आदि है l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post