दिनेश साहू चारामा :- रविवार 17 मार्च 2024 को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तहत उल्लास नवभारत कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड चारामा में 105 परीक्षा केंद्रों में 925 शिक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जिसमें पुरुष शिक्षार्थी 163 और महिला शिक्षार्थी 762 का पंजीकरण किया गया था तथा सभी परीक्षा केंद्रों में उपस्थित 100% रहा। इसके लिए उल्लास नवभारत कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया गया था। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के पांच घटक बुनियाद साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल जैसे डिजिटल, वित्तीय, कानून, मतदान, पर्यावरण आदि, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, सतत् शिक्षा के लिये जन जन साक्षर कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है। प्रथम चरण की परीक्षा 17 मार्च 2024, दिन रविवार को आयोजित किया गया था।
विकासखंड चारामा के सभी केंद्रों में शिक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा परीक्षा केंद्रों में न्योता भोजन और स्वल्पाहार भी कराया गया। हमारे स्वयं सेवक व शिक्षक साथियों ने एक अभियान चलाकर लोगों को परीक्षा केंद्रों तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये़ हैं। परीक्षा केंद्रों पर मुख्य आकर्षण पिता-पुत्र, सास-बहू, ननद-भौजी, देवरानी-जेठानी, पति-पत्नी की जोड़ियों ने एक साथ विभिन्न केंद्रों में परीक्षा दिलाये हैं। परीक्षा उपरांत कई शिक्षार्थियों ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए, सभी कर्मचारी अधिकारी को धन्यवाद भी दिया। उल्लास नवभारत कार्यक्रम परीक्षा के सफल संचालन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, स्वयंसेवकों, श्री केशव राम साहू खंड शिक्षाधिकारी चारामा, ब्लाक नोडल अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर सहायक खंड शिक्षाधिकारी चारामा, राजकमल सुकदेवे खंड स्त्रोत समन्वयक चारामा, श्री जनक सिन्हा जिला नोडल अधिकारी कांकेर, समस्त संकुल समन्वयकों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व कर्मचारी का अहम योगदान रहा हैं। उक्त जानकारी कमलेश गावडे़ संकुल समन्वयक परसोदा के द्वारा दिया गया।
Tags
खबरें