विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- आयुक्त खाद्य सुरक्षा छ.ग. के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अरुण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विमल कुमार सिंह द्वारा होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए त्यौहारी सीजन में विभिन्न खाद्य संस्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थानों में मिठाईयां, खाद्य तेल, बेसन, मैदा, मुर्गा, मटन आदि खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर विगत एक माह में कुल 6 नमूने लिए गए, जिनमें राजा भोजनालय एवं रेस्टारेंट चारामा,
कमला भोग एवं सत्यानंद मिष्ठान भंडार पखांजुर, जैन मिष्ठान कांकेर, नेकी हसन एवं स्वीट्स कांकेर, राहुल ट्रेडर्स कांकेर जांच हेतु लिया गया, जिसे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया एवं आगे की कार्यवाही जांच प्रतिवेदन आने के बाद किया जाएगा। साथ ही बिना लायसेंस/पंजीयन एवं एक्सपायरी खाद्य सामग्री विक्रय कर रहे खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत 9 प्रकरण दर्ज किए गये हैं, इनमें सोनू ट्रेडिंग कंपनी भानुप्रतापपुर, राजस्थान स्वीटस अंतागढ़, श्री श्री सत्यानंद मिष्ठान भंडार पखांजुर, सद्दाम चिकन एवं मटन सेंटर सिंगारभाट, न्यू आबिद भाई चिकन सेंटर सिंगारभाट, ए.एस चिकन बिरयानी सेंटर बरदेभाटा, इंडिया चिकन सेंटर डेली मार्केट कांकेर, साहू चिकन सेंटर डेली मार्केट कांकेर तथा मोहम्मद आसिफ मटन सेंटर डेली मार्केट कांकेर शामिल हैं।
Tags
स्वास्थ्य