मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 27 फ़रवरी मंगलवार को एसडीओ आर. एस. मरकाम के मार्गदर्शन में तेंदु पत्ता तोड़ाई पूर्व शाख कर्तन कार्य शाला का आयोजन नगर के वन विश्राम गृह परिसर में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन पोटाई अध्यक्ष जिला वनोपाज सहकारी संघ कांकेर थे,अध्यक्षता संजू लता अध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर ने किया,विशेष अथिति हजारी कुंजाम, जबल कुजाम, भगवान सिंह मरकाम सदस्य जिला यूनियन कांकेर, दिनेश पटेल , रोहिदास शोरी, हिंसाराम मण्डवी, कौशिल्या शोरी. मांडावी दीक्षित नरसो कल्लो. चालान सिंह रामलाल कवडे मैनुराम शोरी रेंजर साहब शंकर दास वही मुख्य अतिथि नितिन पोटाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि तेंदु पत्ता का संग्रहण अतिरिक्त आय का एक प्रमुख साधन है जिसे हरा सोना के नाम से भी जाना जाता है l
उन्होंने कहा कि तेंदु पत्ता में पानी खाद की आवश्यकता नहीं होने के बाद भी अच्छा फसल प्राप्त होता हैँ धान बोवाई के पूर्व अच्छा फसल प्राप्त करने के लिए खर पतवार की सफाई कर हल चलते परन्तु हरा सोना के लिए ना खाद पानी की आवश्यकता पडती हैँ इसके बावजूद भी हमें तेंदु पत्ता से अच्छी आय मिल जाती है उन्होंने तेंदु पत्ता के रेट 5500 सौ रूपये प्रति मानक बोरा व 550 रूपये प्रति सैकड़ो के बारे में भी विस्तार से बताया कार्यक्रम को कोशिल्या शोरी. मांडवी दीक्षित, संजुलाता नितिन पोटाई एसडीओ आर. एस. मरकाम ने दिया l आभार ब्यक्त रेंजर शंकर दास ने दिया इस अवसर पर विशेष रूप से प्रबंधक श्री रतिराम कोमरा, नरहरपुर रामसिंह मांडवी.दबेना शीतलू कुंजाम धनेसरा भागवत जमगांव 6 समिति के संग्राहक फड़मुंशी फारेस्ट अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।
Tags
आयोजन