मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- नगर में शा. उ. मा. वि. तथा स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल जो एक ही छत के निचे संचालित है दोनों स्कूल प्रभारी प्रचार्यो के हाथो प्रभार पर है जहाँ 31 जनवरी समय लगभग तीन बजे हिंदी माध्यम के प्रचार्यो की पदस्थापना सूची (बोर्ड) जो हिंदी प्रभारी प्राचार्य ब्रह्मानंद गजबीये व सहायक ग्रेड 2 पवन मरकाम के द्वारा दीवाल पर टांगा गया था जिसे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डिलेश्वर साव के द्वारा उक्त बोर्ड को उतरवा दिए जाने को लेकर दोनों प्रचार्यो के बीच जमकर विवाद हो गया तथा हिंदी प्रभारी प्राचार्य ब्राम्हनंद गजबीये व सहायक ग्रेड 2 पवन मरकाम ने संयुक्त रूप से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डिलेश्वर साव के ऊपर जातिगत व माँ बहन की अभद्र गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, आजाक थाना कांकेर व थाना प्रभारी नरहरपुर को जाँचकर उचित कार्यवाही की मांग की है साथ उक्त दोनों व्यक्तियों ने यह भी आरोप लगाया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य द्वारा पूर्व में शा. उ. मा. वि. कोड़ेकुर्सी में पदस्थ उपरांत भी आदिवासी भाई से गलत बर्ताव किया l साथ ही 9/1/24 को माननीय सांसद महोदय के द्वारा विद्यालय निरिक्षण के दौरान विद्यालय में अव्यवस्था के साथ प्रभारी प्राचार्य को अनुपस्थित रहना पाया गया था वही सांसद के द्वारा निरीक्षण कि कॉपी जिला कलेक्टर कांकेर व जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर स्थानांतरण की कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया था पर आज पर्यन्त कार्यवाही नहीं की गई वही दोनों व्यक्तियों ने संयुक्त रूप सेस्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डिलेश्वर साव के प्रति कार्यवाही कर सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है!
(मेरे द्वारा किसी प्रकार से जातिगत व माँ बहन की अभद्र गाली गलौज नहीं किया हूँ इनका आरोप निराधार है - प्राचार्य डिलेश्वर साव, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नरहरपुर )
Tags
खबरें