दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा ब्लॉक के तारसगांव के निवासी प्रीत राम पिता जग्गू राम शोरी उम्र 65 वर्ष ने अपने घर में चोरी होने के सम्बंध में थाना चारामा मे रिपोर्ट दर्ज कराया है । प्रार्थी 8 फरवरी 2024 को अपने परिवार के साथ किसी निजी काम से रिश्तेदार के यहां चिनौरी गए हुए थे । और दुसरे दिन सुबह 9 बजे जब घर वापस लौटे । तब देखा की घर का ताला टूटा हुआ था । और घर के भीतर के हॉल मे लगे टीवी,रिसीवर और साड़ी के कपड़े का एक बंडल जिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार रूपए है । चोरी हो गया था ।
जिसमे चारामा पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । और चोरों की पतासाजी प्रारंभ की गई । जिस दौरान मुखबीर से सूचना मिली की युगल ध्रुव निवासी नगरी हॉल मुकाम दरगहन एक टीवी,रिसीवर एवं साड़ी का एक बंडल बेचने की फिराक में है । और ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया । तब उसने 8 फरवरी 2024 की रात्रि को ग्राम तारसगांव में घर में घुसकर अपने अन्य साथी यशकुमार रजक पिता दयाराम रजक उम्र 24 वर्ष निवासी चारभाटा थाना चारामा जिला कांकेर व वेंकटेश्वर कौमार्य पिता हरीश कौमार्य उम्र 24 वर्ष निवासी चारामा शीतला पारा वार्ड क्रमांक 5 थाना चारामा जिला कांकेर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । और चोरी किये गए सम्पत्ति को बांटकर अलग-अलग स्थानों पर छूपाकर रखना बताया उक्त बताए गए स्थानों से गवाहों के समक्ष चोरी की सामग्री को बरामद कर जप्त किया गया है । मामले में आरोपियों से चोरी की सभी सामग्रियों को बरामद किया एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक नग मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 05 ए 0867 को बरामद किया गया । प्रकरण में तीनो आरोपियों को 10 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
Tags
अपराध