मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान काँकेर के तत्वाधान में 8/02/2024 को पूर्व माध्यमिक शाला चवांड़ के शाला प्रांगण में माताओं के मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे ग्राम के समस्त माताओं को आमंत्रित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कुर्सी दौड़,गुब्बारा फुलाव प्रतियोगिता व एक माचिस की तीली से अधिक मोमबत्तियां जलाने जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ भारती के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि श्री प्रेमा नागवंशी जनपद सदस्य एवं सरपंच ग्राम पंचायत चवांड़, डाइट अकादमिक पर्सन श्रीमती कनक नाथ एवं संकुल प्राचार्य श्री दया सिंह नाग जी द्वारा दीप प्रज्वलन व पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सर्वप्रथम डाइट पर्सन द्वारा कार्यक्रम आवश्यकता एवं उद्देश्य को बताया गया और सभी माताओं को शिक्षा से जुड़कर अपने बच्चोंको श्रेष्ठ नागरिक बनाने प्रेरित किया गया।कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य भी संबोधित कर समुदाय को विद्यालय जुड़ने प्रेरित किया कार्यक्रम के मध्य में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री कीर्ति कुमार साहू जी का विशेष अतिथि के रूप में आगमन हुआ।सर जी द्वारा भी उपस्थिति सभी माताओं को अंगना म शिक्षा कार्यक्रम व शाला की विविध गतिविधियों से जुड़कर शिक्षा में सहयोग देने की अपील किया गया।कार्यक्रम में संकुल समन्वयक संकुल चवांड़ सहित सभी स्टॉफ का भरपूर सहयोग मिला।कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक कुमार जुर्री एवं श्री विजय कुमार द्वारा किया गया।
Tags
शैक्षणिक