दिनेश साहू चारामा :- छत्तीसगढ़ के किसानों की आजीविका को और अधिक मजबूत करने के लिए लाह उत्पादन को बढ़ावा देते हुए *"प्रदान संस्था" एवं "सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा"* के सहयोग से 16 फरवरी को ग्राम चांवड़ी में एक दिवसीय लाह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनके लाह उत्पादन को बेहतर बनाने और उनकी आय में वृद्धि के लिए नवाचारी तकनीक और विशेषज्ञता प्रदान करना था । इस प्रशिक्षण में कांकेर जिले के चारामा, भानुप्रतापपुर, नरहरपुर व कांकेर विकासखंड सहित दंतेवाडा जिले के विभिन्न ब्लॉक से लाह उत्पादन करने वाले किसानों ने हिस्सा लिया । प्रशिक्षण मे पीपीटी व विडियो के माध्यम से नवीन लाह कृषि तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में वैज्ञानिक पद्धति से लाह खेती के 6 चरण वृक्षों का चयन,कांट छांट,कीट संचरण,फूंकी उतरना, दवाई छिड़काव व लाह की कटाई पर विस्तार से चर्चा की गई । कार्यशाला को विभिन्न गतिविधियों द्वारा इंटरेक्टिव बनाया गया । जैसे किसानों का प्रश्न उत्तरी सत्र,सफल किसानों की कहानी उनकी जुबानी और विडियो आदी के माध्यम से। प्रशिक्षण मे लाह उत्पादन से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, खेती की अनुसंधान, बाजार में उत्पादों की मांग विक्रय तंत्र और विपणन की बुनियादी जानकारी शामिल थी । प्रदान संस्था एवं सहभागी संस्था उसके विशेषज्ञ व अनुभव के साथ साथ किसानों को प्रशिक्षित करने में मदद की । किसानों को ग्राम चांवड़ी के प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से लाह की खेती करने के मुख्य बातों को समझाया गया व उन्हें लाह की खेती को व्यापक स्तर पर करने के लिए प्रेरित किया गया । इस प्रशिक्षण के फलस्वरुप किसानों को नई तकनीकों का परिचय मिला और उनकी आय मे वृद्धि होने के आसार बढ़ गए । साथ ही यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय की अधिक समृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । इससे लाह उत्पादन सेक्टर के किसानों की स्थिरता में भी सुधार होगा । इस कार्यक्रम में प्रदान संस्था से पायल बनकर, अर्नब मित्रा, रेणुका साहू, हेमंत देवांगन, शुभम सेन, सृजन व राकेश मंडल और सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा से अध्यक्ष बसंत यादव,सचिव श्री मती कलावती कश्यप, जितेन्द्र साहू, गरिमा कश्यप, लोकमान्य साहू, रिजाइना साहू, लोकनाथ, सूर्य कुमार, सचिन राजपूत समयता मठ दंतेवाड़ा के लाइवलीहूड इन्टीग्रेटर दुर्वाशा नागेश,रमेश नाग व किसान संस्था के कार्यकर्ता सहित 115 किसान शामिल हुए ।
Tags
कृषि