चारामा में पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बने नगर के सट्टा खाईवाल,नही थम रहा सट्टे का अवैध कारोबार,खाईवालों के लिए सट्टापट्टी लिखने वालों पर छोटी-मोटी कार्यवाही कर अपनी ही पीठ थपथपा रही पुलिस.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- गुरुवार 8 फरवरी को चारामा पुलिस के द्वारा नगर के चाँदनी चौक में सट्टापट्टी लिखकर जुआ खेला रहे एक युवक पर जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार युवक का नाम धरम सोनकर उम्र लगभग 38 वर्ष बताया जा रहा है । जिनके पास से सट्टापट्टी के साथ पेन व सात सौ रुपये नगद पुलिस के द्वारा कार्यवाही के दौरान जप्त किया गया है । हवाले से मिल रही सूचना के मुताबिक चारामा में सट्टे का अवैध कारोबार 4-5 बड़े खाईवालों के द्वारा वर्षों से व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है । लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा इन सट्टा खाईवालों पर कार्यवाही नही की जा सकी है । शायद इन सट्टा खाईवालों की ऊंची पहुँच होने के कारण पुलिस इनके खिलाफ कार्यवाही करने से परहेज करती है । और उन्ही खाईवालों के लिए छोटी-मोटी सट्टापट्टी लिखने वाले सटोरियों पर मामला बनाते हुए दिखावे की कार्यवाही करते हुए अपनी ही पीठ थपथपा रही है । नगर के सट्टा खाईवाल अब पूरी तरह से हाइटेक हो चुके हैं । अब उनके अवैध काम एंड्रायड मोबाईल फोन और लेपटॉप से संचालित होने लगे हैं । नगर के सट्टा खाईवाल पुलिस को चकमा देने व कार्यवाही से बचने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं । जिसमे अब तक वे सफल होते भी दिखाई पड़ रहे हैं । यही वजह है कि पुलिस खाईवालों पर रहम और सट्टापट्टी लिखने वालों पर सितम ढ़ा रही है । फिलहाल पुलिस ने हाल ही में सट्टे का एक और प्रकरण तैयार कर दिया है । अब देखना यह है कि चारामा पुलिस सट्टा खाईवालों को पकड़ने कब तक और किस तरह के हथकंडे अपनाती है। 

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post