पवन बघेल की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा- बलौदाबाजार विधानसभा के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा व छत्तीसगढ़ के प्रथम उद्योग व कृषि मंत्री रहे विधान मिश्रा ने अपने साथियों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है लगभग 300 कार्यकर्ता व नेताओ ने भाजपा प्रवेश किया जिसमें कई सरपंच ,पंच व पार्षद शामिल है वही पूर्व में नगर पालिका तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष रहे महेश अग्रवाल व जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा व दिनेश वाजपेयी ने घर वापसी की है लंबे समय तक भाजपा में रहकर सेवा करने वाले इन दोनों नेताओं की क्षेत्र में मजबूत पकड़ है जिसका फायदा लोकसभा के साथ साथ नगर पालिका व पंचायत चुनाव में पार्टी को होगा वैसे तो लोकसभा चुनाव में कई दसको से भाजपा का ही सांसद रायपुर लोकसभा से जीतते आये है ऐसे में इन नेताओं के आने से लोकल चुनाव ने ज्यादा असर होगा ऐसी चर्चा क्षेत्र में हो रहा है।
भाजपा शामिल होने वालों में पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक यादव, तरपोंगी सरपंच मनोज मढरिया खैरखुट सरपंच हनुमंता जी मोहगांव सरपंच चैती दुर्योधन यदु सिनोधा सरपंच लक्ष्मण गिरी बिलाड़ी सरपंच प्रतिनिधि पंकज यदु रजिया के पूर्व सरपंच पुनाराम वर्मा सुंगेरा सरपंच मोहन साहू पूर्व पार्षद व एल्डरमेन अजय तिवारी कुर्मी समाज के तिल्दा युवा प्रमुख पूर्व उपसरपंच मिनेष नायक ,मनीष वर्मा ताराशिव, देवेंद्र यदु, चंद्रप्रकाश चौबे, विश्राम साहू, यशवंत निर्मलकर पंच टंडवा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए पूर्व विधायक ने जानकारी दी है कि क्षेत्र के हजारो समर्थक भाजपा में शामिल होना चाहते है जिन्हें क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी में शामिल कराया जाएगा।
Tags
राजनीतिक