दिनेश साहू चारामा की रिपोर्ट- एक बार फिर से चारामा के सरकारी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है । जिस विभाग के ऊपर लोगों को बीमारी व संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी होती है । उन्ही की लापरवाही का खामियाजा नगर के वार्ड क्रमांक 13 के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है । जो कि सरकारी अस्पताल के ठीक पीछे स्थित है ।
लगभग महिने भर से अस्पताल के शौचालय का गंदा पानी वार्ड की गलियों में बहकर उस क्षेत्र को पुरी तरह से दूषित कर चुका है । शौचालय से रीसकर गलियों में बहने वाले गंदे व बदबूदार पानी पर चलकर लोगों को आना जाना पड़ रहा है । जिसके कारण महिने भर से वार्ड के लोगों का जीना दूभर हो गया है । ऐसा नहीं है कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को खबर नहीं है । बल्कि वार्ड के कुछ लोगों ने शुरुआत से ही इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा दिया है ।
जिसके बाद भी स्थानीय अधिकारी इस समस्या का समाधान करने गंभीर दिखाई नहीं दे रहे है । इस गली से गुजरने वाले लोग व वार्डवासी इस समस्या से पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं । वार्ड में नगर का एकमात्र हनुमान मंदिर भी स्थित है । जिसमे पुजा अर्चना व दर्शन के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में सुबह शाम श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है । जो इस गंदे व बदबूदार शौचालय के पानी से गुजरकर मंदिर तक पहुंचते हैं । जिसके कारण पवित्र मंदिरों तक अशुद्धि फैल रही हैं । तथा इस गंदे पानी को गलियों में बहने से समय रहते रोका नहीं गया तो पुरे वार्ड में संक्रमण फैलने का भी खतरा मंडराने लगा है । अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते वार्डवासी परेशान होकर सोमवार को जिला स्तर पर लगने वाले जन चौपाल कार्यक्रम में शिकायत करने की तैयारी कर चुके है ।
Tags
अनदेखी