दिनेश साहू चारामा :- भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक महिला से महतारी वंदन योजना के नाम से फॉर्म भरवाया गया था । और लगभग 70 लाख फॉर्म भरवा कर मोदी की गारंटी के नाम से वायदे कर कहा गया था की हर एक विवाहित महिला को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा । और प्रदेश भर की हर विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रुपये दिसंबर से उनके बैंक खाते में आना शुरु हो जाएगा । महिलाओ ने मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए सत्ता की चाबी बीजेपी को सौंप दी। लेकिन सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपना असली रंग दिखाना चालू कर दिया।
सावित्री मंडावी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है । आज छत्तीसगढ़ की महतारी देख रही है । छल कर सत्ता हासिल करने के बाद उन्ही माता बहनों को मापदंड के नाम से इस योजना से बाहर करने की साजिश छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कर रही है ।
महतारी वंदन योजना के नए नियम से प्रदेश की माताओ बहनो मे काफी निराशा है । भाजपा सरकार की मंशा है प्रदेश कि कम से कम महिलाओ को इस योजना का लाभ मिल सके इसीलिए ऐसे कठोर नियम कायदे बनाये गए है । सावित्री मंडावी नें कहा कि सरकार सुनिश्चित करें सभी विवाहित महिलाओ को महतारी वंदन योजना का लाभ मिले। विभिन्न नियम क़ानून बना कर उनको इस योजना से वंचित नहीं किया जाय ।
हम मांग करते है कि -
1 महतारी वंदन योजना मे स्थानीय निवास के लिए वोटर कार्ड और आधार कार्ड को मान्यता दी जाय ।
2 विवाह प्रमाणपत्र के बजाय महिलाओ क़े सेल्फ डिक्लेरेशन को माना जाय ।
3 सभी वर्ग कि महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जाय ।
4 जिनके पास भी राशन कार्ड उपलब्ध है उन सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले ।
5 शासकीय कर्मचारी परिवारों कि महिलाओ को भी इस योजना का लाभ दिया जाय ।
6 इनकम टेक्स के पेयी कि सीमा निर्धारित कि जाय और सभी इनकम टेक्स पेयी को दायरे से बाहर रखा जाना अनुचित है ।
6 निराश्रित पेंशन पाने वाले हितग्राहियों को भी इस योजना के तहत पूरी राशि प्रदान की जाय।
Tags
राजनीति