विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी :- मस्तूरी क्षेत्र के केवटाडीह ( भूतहा ) के बिनौरीडीह शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों की लापारवाही से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड,समय से पहले स्कूल बंद कर शिक्षक हो जाते है गुल। आप को बता दे की इस स्कूल के शिक्षक शाला समिति के अध्यक्ष को हर दिन बता कर 3 बजे ही स्कूल की छुट्टी कर देते है और शाला समिति का अध्यक्ष भी शिक्षकों को हर दिन 3 बजे स्कूल बंद करने मे सहयोग करता है। इतना ही नही शाला समिति के अध्यक्ष की मनमानी से स्कूल के बच्चो को कई दिनो से भोजन भी नही मिल रहा , स्कूल मे किचन शेड होने के बाद भी लापरवाह रसोइया अपने घर से ही खाना बनाकर लाता है वो भी कभी कभी। ग्रामीणों ने बताया की जब हम इसकी शिकायत करने की बात करते या जाते है तो शाला समिति के अध्यक्ष द्वारा गुंडा गर्दी करते हुए अपने गांव का गोटिया होने एवं पूंजी वाला होने का धौस दिखाता है। अब ऐसे मे सोचने वाली बात है की क्या ऐसे मनमानी करने वाले लापरवाह लोगो पर कार्यवाही होती है या फिर इनकी मनमानी यूं ही चलती रहेगी।
Tags
अनदेखी/लापारवाही