सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता अभियान बाइक रैली उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गुकोंदल से तहसीलदार उमाकान्त जायसवाल प्रो राजीव नायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.........छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंदल में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।जिसका मुख्य कारण रैश ड्राइविंग, हेलमेट न पहनना, शराब पीकर वाहन चलाना है। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभिजीत सिंह जिला कलेक्टर व भुवन जैन जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार दुर्गुकोंदल शिक्षा विभाग द्वारा एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी, अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, लतिप सोम बीआरसी के मार्गदर्शन में संजय वस्त्रकार ब्याख्याता,हरीश नागराज व राजेश कुर्रे ब्यायाम शिक्षक के व्यवस्था से यातायात सुरक्षा सप्ताह रैली का भव्य आयोजन किया गया जिसमे 150 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। 
 सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता अभियान बाइक रैली 16 फरवरी 2024 दिन बुधवार को उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गुकोंदल से तहसीलदार उमाकान्त जायसवाल प्रो राजीव नायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर प्रो राजीव नायक कृत सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत की गई,जिन्हें उक्त गीत पर दुर्ग पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।मौके पर मनीष नेताम टीआई,एस डी दास, बाबूलाल कोमरे प्राचार्य व समस्त शिक्षक शिक्षिका सम्मिलित हुए। स्थानीय पुलिस विभाग के सहयोग से बाइक पर सवार होकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने यातायात सुरक्षा से सम्बंधित नारे की तख्ती लिए,सड़क सुरक्षा गीत के साथ नगर में रैली निकाली।साथ ही लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।रैली निकालकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।शिक्षकों ने बाइक रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने, नशा कर वाहन न चलाने, ओवरस्पीड वाहन न चलाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, ट्रिपल राइडिंग न करने तथा नाबालिगों को वाहन न देने के की अपील की। 
          34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है।इसके इतिहास की बात करें तो सबसे पहली बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सन 1989 में मनाया गया था। 15 मार्च, 2010 को सुंदर समिति द्वारा अनुशंसित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति को मंजूरी मिल गई थी, जिसके बाद से हर साल वहीं इसे यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम, "सड़क सुरक्षा नायक बनें" है। यानी सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटना के बाद लोगों की सहायता करने पर जोर दिया जाएगा। इस साल की थीम सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में सार्वभौमिक भागीदारी पर जोर देती है। बता दें बीते साल में इसकी थीम 'परवाह करेंगे, सुरक्षित रहेंगे' रखी गई थी। इसी क्रम में कांकेर जिले में पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने और जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।जिसमे विकासखंड के शिक्षकों द्वारा बाइक रैली निकालकर आम जन में यातायात के नियमो व सड़क सुरक्षा पर यह कार्यक्रमों आयोजीत की गई।इस आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित कर देश के प्रति समर्पित और सड़क सुरक्षा सहित यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके।कार्यक्रम को सफल बनाने समस्त शिक्षक विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को जागरूकता अभियान हेतु शुभकामनाएं दी गई।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post