RKK दुर्गकोंदल :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डे में आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण का अंतिम दिवसी कार्यक्रम रहा जिसमें समापन हुआ प्रशिक्षक रितेश त्रिपूरे द्वारा नवंबर से फरवरी माह तक 90 दिवस प्रशिक्षण कराया गया l जिसमें उन्होंने अपर पंच,लोवर पंच, मिडिल पंच ,लेग किक ,कंठ चौप, आई चॉप, राऊड किक ,अपर किक एवं अन्य कराटे स्कील प्रशिक्षण कर छात्राओं में आत्मसुरक्षा के गुण सिखाए गए जिसका आज अंतिम अभ्यास कराकर पूरी सुरक्षा जानकारी दी गई। साथ ही प्राचार्य बाबूलाल कोमरे द्वारा प्रशिक्षक रितेश त्रिपुरे का स्वागत शुभकामनाओ के साथ पुष्प गुच्छ और पुरस्कार भेंट कर अभिवादन किया गया और प्राचार्य द्वारा उद्भोदन में आत्मरक्षा के स्कील को लगातार अभ्यास करते रहने और जीवन में उसके उपयोग को हमेशा सुरक्षा स्वरूप करने की हिदायत दी गई। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी इसका लाभ लेने के लिए कहा ताकि खेल क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के लिए इसका प्रयोग करें। अंतिम में शिक्षकों ने भी सभी कराटे स्कील को देखा जाना और समझा साथ ही व्यायाम शिक्षक राजेश कुर्रे द्वारा सभी स्कील को लगातार अभ्यास में जारी रखने कि बात कही और सभी को शुभकामनाए दी। समापन कार्यक्रम में शिक्षक राधेलाल समरथ, लेखराम तांडिया, चुरामण मांझी, सतेन्द्र कोमा, थानेश्वर नागवंशी, योगेश मरकाम, सरीता राजपूत, हिमेश्वरी ठाकुर, धनकुंवर नायक, यशोदा केशरिया, चरण प्रसाद वर्मा, महेश्वर सिन्हा उपस्थित रहे और शासन के इस योजना की सभी पालक छात्राए और शिक्षकों ने सराहना की।
Tags
शैक्षणिक