अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विकास समिति बछली खुर्द शासकीय हाई स्कूल के छात्रों द्वारा रैली निकाला गया.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा :-  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा पर विश्व युवक क्रेन्द्र दिल्ली के सहयोग से जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बछालीखुर्द बिलासपुर द्बारा शासकीय हाई स्कूल बछाली खुर्द के प्रांगण से बजार चौक एवं बजरंग चौक डबरी पारा तक रैली कार्यक्रम आयोजित कर महिला पर निवेश कर प्रगति या विकास तेजी से प्राप्त करें इस सोच पर रहा जिसमें हाई स्कूल बछाली खुर्द के बालक एवं बालिका, जिसका नेतृत्व संस्थान जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति सहित ,हाई स्कूल के प्राचार्य गुलाब सिंह साहू जी, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अल्का सहदेव राज सक्रिय महिला सदस्य श्रीमती नवनीत जयसवाल, श्री कुंज मती राजपूत, श्रीमती राज कुमारी जगत, महिला अधिकार तथा समानता के नारे,, तख्ती प्रर्दशन करतें हुए जनसमुदाय तक महिला अधिकारों पर जनजागरण अभियान रैली के रूप में किया गया।
स्वल्पाहार एवं भोजन उपरान्त एक संगोष्ठी का आयोजन हाई स्कूल बछाली खुर्द प्रांगण में हुआ जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि तिरिथराम यादव भाजपा मण्डल अध्यक्ष कोटा, द्बारा महिला दिवस पखवाड़ा पर काहा कि महिलाओं को शासन द्वारा 33%आरक्षण दिया गया है व उनके द्वारा अन्य योजनाओं में मुखिया के रूप में पहचान दिया गया है यह काहा व बच्चों को अच्छे शिक्षा हेतु सम्मान कि घोषणा किया, कार्यक्रम में अध्यक्षता श्री मती अल्का सहदेव राज, नवनित जयशवाल, कुज मती राजपूत, राजकुमारी जगत, प्राचार्य गुलाब साहु, संकुल प्रभारी प्रमोद साहु, भाऊ राम जयसवाल, प्रभु नाथ साहु, पुरषोत्तम सिंह राजपूत, शिवकुवर यादव, पवन सिंह राजपूत, विरेन्द्र पटेल, अधिवक्ता श्री भगवान दिन बंजारे जी,रामनाथ राज ब्याख्याता हाई स्कूल बछाली, विजेन्द्र साहू सर ब्याख्याता हाई स्कूल बिटकुली,,केदार तिवारी शिक्षक पी,एस चपोरा उपस्थित रहे और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भागीदारी सुनिश्चित किया।मंच का संचालन संस्थान के अध्यक्ष श्री रामलाल राज ने किया तथा विशेष रूप से संस्थान जनहित छत्तीसगढ़ के महासचिव रोहित कुमार पाटिल रायपुर छत्तीसगढ़ से भाग लिए यह क्षेत्र जंगल क्षेत्र में भी है तो पत्रकार साथियों के एक विशेष सम्मान करनें कि घोषणा,, तिल्दा नेवरा क्षेत्र में कार्यरत युवा उर्जावान पत्रकार साथियों को करने का घोषणा भी किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post