पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा पर विश्व युवक क्रेन्द्र दिल्ली के सहयोग से जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बछालीखुर्द बिलासपुर द्बारा शासकीय हाई स्कूल बछाली खुर्द के प्रांगण से बजार चौक एवं बजरंग चौक डबरी पारा तक रैली कार्यक्रम आयोजित कर महिला पर निवेश कर प्रगति या विकास तेजी से प्राप्त करें इस सोच पर रहा जिसमें हाई स्कूल बछाली खुर्द के बालक एवं बालिका, जिसका नेतृत्व संस्थान जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति सहित ,हाई स्कूल के प्राचार्य गुलाब सिंह साहू जी, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अल्का सहदेव राज सक्रिय महिला सदस्य श्रीमती नवनीत जयसवाल, श्री कुंज मती राजपूत, श्रीमती राज कुमारी जगत, महिला अधिकार तथा समानता के नारे,, तख्ती प्रर्दशन करतें हुए जनसमुदाय तक महिला अधिकारों पर जनजागरण अभियान रैली के रूप में किया गया।
स्वल्पाहार एवं भोजन उपरान्त एक संगोष्ठी का आयोजन हाई स्कूल बछाली खुर्द प्रांगण में हुआ जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि तिरिथराम यादव भाजपा मण्डल अध्यक्ष कोटा, द्बारा महिला दिवस पखवाड़ा पर काहा कि महिलाओं को शासन द्वारा 33%आरक्षण दिया गया है व उनके द्वारा अन्य योजनाओं में मुखिया के रूप में पहचान दिया गया है यह काहा व बच्चों को अच्छे शिक्षा हेतु सम्मान कि घोषणा किया, कार्यक्रम में अध्यक्षता श्री मती अल्का सहदेव राज, नवनित जयशवाल, कुज मती राजपूत, राजकुमारी जगत, प्राचार्य गुलाब साहु, संकुल प्रभारी प्रमोद साहु, भाऊ राम जयसवाल, प्रभु नाथ साहु, पुरषोत्तम सिंह राजपूत, शिवकुवर यादव, पवन सिंह राजपूत, विरेन्द्र पटेल, अधिवक्ता श्री भगवान दिन बंजारे जी,रामनाथ राज ब्याख्याता हाई स्कूल बछाली, विजेन्द्र साहू सर ब्याख्याता हाई स्कूल बिटकुली,,केदार तिवारी शिक्षक पी,एस चपोरा उपस्थित रहे और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भागीदारी सुनिश्चित किया।मंच का संचालन संस्थान के अध्यक्ष श्री रामलाल राज ने किया तथा विशेष रूप से संस्थान जनहित छत्तीसगढ़ के महासचिव रोहित कुमार पाटिल रायपुर छत्तीसगढ़ से भाग लिए यह क्षेत्र जंगल क्षेत्र में भी है तो पत्रकार साथियों के एक विशेष सम्मान करनें कि घोषणा,, तिल्दा नेवरा क्षेत्र में कार्यरत युवा उर्जावान पत्रकार साथियों को करने का घोषणा भी किया गया।
Tags
शैक्षणिक