नगर पंचायत चारामा व आसपास की व्यस्त सड़कों पर रात होते ही लगता है मवेशियों का जमावड़ा,पशुपालकों की लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटनाओं में कई राहगीर व मवेशियों की हो चुकी है मौत.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- नगर पंचायत चारामा व आसपास ग्राम पंचायत दरगहन, जैसाकर्रा, माहुद, मचान्दूर, कंडेल की व्यस्त सड़को में इन दिनों रात होते ही मवेशियों का जमावड़ा लगने लगा है । पशुपालकों के द्वारा अपनी पशुओं की देखभाल में घोर लापरवाही बरती जा रही है । इन बेजुबान पशुओं को दिन रात कभी भी नेशनल व स्टेट हाइवे की व्यस्त सड़कों पर बेपरवाह घूमते हुए देखा जा सकता है । दिन में भी इन पशुओं के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है । जिनमे कई राहगीर व मवेशी घायल हो गए और कईयों की जान भी जा चुकी है ।जिसके बाद भी पशुपालकों की लापरवाही बदस्तूर जारी है । मच्छरों से परेशान इन पशुओं का सड़कों पर लगने वाला जमावड़ा रात के समय और भी खतरनाक हो जाता है । जब सड़क के बीच डेरा जमाए इन जानवरों को ध्यान में रखकर अंधेरे के बीच से बड़ी बड़ी गाड़ियों को गुजरना पड़ता है । इसी दौरान कई बार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है । जिनमे बेजुबान पशुओं के साथ साथ राहगीरों को भी जान माल हानि हो रही है । सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन को गंभीरता दिखा कर नगर पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर पशुपालकों से बैठक कर समझाईस देने की जरुरत है । तभी कई गंभीर सड़क हादसा होने से रोक लगाई जा सकती है । अपने पशुओं को रात्रि के समय अपने घरों में रखने के लिए प्रशासनिक पहल होनी चाहिए और उसके बाद भी यदि लापरवाही करते हैं तो ऐसे पशुपालकों पर ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post