RKK दुर्गूकोन्दल- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत संकुल प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव व संकुल समन्वयक किशोर विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र- मेडो़ के प्राथमिक शाला भुसकी में "अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुमित्रा बघेल ने माताएं घरेलू काम के दौरान खेल-खेल के माध्यम से किस प्रकार से शिक्षा दे सकते हैं विस्तार से जानकारी दी । इसी क्रम में" कुर्सी दौड़ साथ बातें" खेल के माध्यम से बच्चों में मौखिक भाषाओं का विकास व वस्तुओं को बारीकी से देखकर के उनके गुणो को बताना के कौशल के बारे माताओ को गतिविधि करवाई गई व अपने घरो में इस खेल को बच्चो के साथ किस प्रकार कर सकते है बारीकी से जानकारी दी। इस अवसर पर संकुल समन्वयक किशोर विश्वकर्मा, संस्था के शिक्षिका बिंदा दुगा, अतिथि शिक्षक मुकेश नेताम, माताएं- रमायबाई मंडावी, हल्सोबाई नुरूटी, रामबाई नुरूटी, कलेश बाई, मनायबाई पुडो़, रमशीला दुग्गा, मंगोतीनबाई शोरी, हिरगी बाई दुगा, बिसायबाई गावडे़,उपस्थित थे।
Tags
शैक्षणिक