रोहित वर्मा खरोरा :- ग्राम पड़कीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बुधवार को दोपहर 2 बजे सभी बच्चों को शिक्षकों द्वारा अचानक छुट्टी दे दी गई, कक्षा 8 वी, 7 वी, 5 वी के छात्र छात्राओं से छुट्टी का कारण पूछने पर आश्चर्य से बोले कि नहीं पता क्यों छुट्टी दे दिए बताया गया l बच्चों को भी कारण नहीं पता था l सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण पालकों ने बताया की बच्चों की कुछ दिनों बाद परीक्षा आरंभ होंने वाली है भविष्य का सवाल है, समय क़ीमती है बच्चों को परीक्षा की तैयारी अच्छे से शिक्षकों द्वारा स्कुल मे करानी चाहिए अनावश्यक छुट्टी नहीं होनी चाहिए , बहुत परेशानी होती है l
प्राथमिक शाला पड़कीडीह के प्रधान पाठक ने बताया आज संकुल स्तरीय प्रशिक्षण है डिजि लाकर का इसलिए आज बच्चों को दोपहर 2 बजे छुट्टी दिए हैं l लिखित सूचना नहीं है संकुल समन्वयक अगेश्वर सिंह ध्रुव ने व्हाट्सएप ग्रुप, संकुल ग्रुप के माध्यम से सूचना दिए है ट्रेनिंग के लिए जाना है कहकर l पूर्व माध्यमिक शाला पड़कीडीह के प्रभारी प्र पा धनेशवरी ने बताया कि संकुल समन्वयक ने ग्रुप के माध्यम से सूचना दिए डिजि लाकर का ट्रेनिंग है कहकर इसलिए बच्चों को छुट्टी दे दी गईं हैं सभी बच्चों का एक साथ छुट्टी देना उचित नहीं था लेकिन कुछ ट्रेनिंग में सभी शिक्षकों को लेना जरूरी होता है इसलिए जाना पड रहा है l छुट्टी की बच्चों को सूचना दिए थे लेकिन सभी बच्चे नहीं बता पाते l
संकुल समन्वयक ,खपराडीह के अगेश्वर सिंह ध्रुव ने फोन पर बताया कि संकुल क्षेत्र में 8 स्कुल आते है ट्रेनिंग के लिए हाफ डे छुट्टी कराया गया था lसंकुल में 29 टीचर हैं 15 उपस्थित हुए थे 4 लोग छुट्टी पर थेl मध्यान्ह भोजन कराना है उसके बाद 2 बजे बाद ट्रेनिंग देना है सभी टीचरो को ट्रेनिंग देना है अनिवार्य है केंद्र गवर्नमेंट का वो स्कीम है डिजि लाकर करके इसलिए मैं सभी को बुलाया था डिजि लाकर में डॉक्युमेंट को कलेक्ट कर सकते है, करने के बाद सुरक्षित रख सकते है आधार कार्ड, पेन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि को मोबाइल मे कनेक्ट कर सकते सीमगा ट्रेनिंग में सभी शिक्षकों को एक साथ बुलाया गया साहू सर, शर्मा सर ने बताया संकुल के समस्त टीचरो को ट्रेनिंग देना था इसलिए ग्रुप में जानकारी डाला था समस्त टीचर को ट्रेनिंग देना है छुट्टी ही एकमात्र विकल्प रह जाता है हमारे ट्रेनर ,ADO सर ने 2 से 3 दिन में ट्रेनिंग पूर्ण करने कहा था इसलिए किए l
पूरी छुट्टी देना उचित नहीं है: बोईओ
ब्लाक शिक्षा अधिकारी गेदले ने फोन पर बताया की डिजि लाकर एप की ट्रेनिंग टीचरो को दिया गया है ट्रेनिंग के लिए सभी स्कूलों बंद नहीं करना है येसा कोई आदेश नहीं निकला है ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग के समय येसा कोई निर्देश दिए होंगे तो मुझे जानकारी नहीं है lजानकारी लेता हू और सभी टीचरों को स्कुल बंद करके बुलाया गया है तो ये गलत चीज़ है मैं जानकारी लेता हूं l आधा आधा बुलाना था जानकारी लेता हूं l
Tags
लापरवाही